अपर पुलिस महानिदेशक गोरखपुर जोन, गोरखपुर द्वारा थाना समाधान दिवस के अवसर पर थाना कोतवाली खलीलाबाद पर फरियादियों की सुनी गयी जनसमस्याएं, संबंधित को दिये गये आवश्यक दिशा-निर्देश
संत कबीर नगर अपर पुलिस महानिदेशक गोरखपुर जोन, गोरखपुर अखिल कुमार द्वारा थाना समाधान दिवस के अवसर पर थाना कोतवाली खलीलाबाद पर जिलाधिकारी महेंद्र सिंह तंवर व पुलिस अधीक्षक सत्यजीत गुप्ता की उपस्थिति में फरियादियों की समस्याओं को गम्भीरता से सुनते हुए उनके गुणवत्तापूर्ण व समयबद्ध समाधान करने के लिए सम्बन्धित को निर्देश दिया गया।
अपर पुलिस महानिदेशक द्वारा सम्बन्धित अधिकारियों को निर्देशित किया गया कि थाना समाधान दिवस में आये लोगों की शिकायतों को गम्भीरता से सुना जाए तथा स्थलीय निरीक्षण करके समस्या का निस्तारण सुनिश्चित किया जाए। थाना समाधान दिवस पर प्राप्त प्रार्थना पत्रों को अधिकारी गुणवत्तापूर्ण ढंग से समयबद्ध निस्तारण कराना सुनिश्चित करायें, किसी भी स्तर पर लापरवाही क्षम्य नहीं होगी। तत्पश्चात उन्होंने वहां मौजूद शिकायत पंजिका का निरीक्षण करते हुए निस्तारित हो चुकी शिकायतों के संबंध मे फीडबैक भी लिया।
इस अवसर पर उप जिलाधिकारी सदर शैलेश दूबे, पुलिस क्षेत्राधिकारी सदर दीपांशी राठौर, अधिशाषी अधिकारी नगर पालिका विनय मिश्र सहित सम्बंधित अधिकारी एवं फरियादी आदि उपस्थित रहे।
Post a Comment