उर्वरक की फर्जी बिक्री पर होगी कठोर कार्यवाही
सन्त कबीर नगर उर्वरक की फर्जी बिक्री पर होगी कठोर कार्यवाही समस्त उर्वरक विक्रेताओं को निर्देशित किया जाता है कि किसानों को उर्वरक बिक्री उनके निर्धारित भूमि जोत एवं बोई जाने वाली फसल के अनुपात में करें एवं किसानों को उर्वरक क्रय की रसीद दें। यह संज्ञान में आया है कि उर्वरक कंपनियों एवम थोक उर्वरक विक्रेताओं के कहने पर फुटकर उर्वरक विक्रेता फर्जी उर्वरक बिक्री कर रहे हैं । समस्त उर्वरक विक्रेताओं को सचेत किया जाता है कि किसी के कहने पर, किसी प्रकार के प्रलोभन में फर्जी उर्वरक की बिक्री न करें । उर्वरक बिक्री सूचना उर्वरक बिक्री केंद्रवार किसानवार प्रतिदिन प्राप्त हो रही है, जिस उर्वरक विक्रेता के द्वारा फर्जी उर्वरक बिक्री का कार्य किया जाएगा, तो संबंधित के विरुद्ध उर्वरक (नियंत्रण) आदेश 1985 एवं आवश्यक वस्तु अधिनियम 1955 की सुसंगत धाराओं में कठोर कार्रवाई की जाएगी।
Post a Comment