जिलाधिकारी महेंद्र सिंह तंवर की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में लंपी बीमारी के प्रादुर्भाव प्रसार एवं रोकथाम के संदर्भ में जिला स्तरीय समिति की बैठक आयोजित
संत कबीर नगर जिलाधिकारी महेंद्र सिंह तंवर की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में लंपी बीमारी के प्रादुर्भाव प्रसार एवं रोकथाम के संदर्भ में जिला स्तरीय समिति की बैठक आयोजित की गई। बैठक में अपर निदेशक पशुपालन विभाग डॉ विकास साठे द्वारा लंपी बीमारी के बारे में संक्षिप्त जानकारी दी गई तथा समस्त पशु चिकित्सा अधिकारियों एवं पशुधन प्रसार अधिकारियों को निर्देशित किया गया कि जनपद में बीमार पशु की सूचना तुरंत दी जाए तथा बीमार पशु वाले गाँवो में सीरो सर्विलांस किया जाए जनप्रतिनिधियों से सीधे संपर्क में रहा जाए। डॉक्टर सुरेंद्र कुमार द्वारा लंपी स्किन बीमारी के बारे में प्रसार रोकथाम एवं जनपद में किया जा रहे कार्यों के बारे में विस्तृत जानकारी दी गई मुख्य पशुचिकित्सा अधिकारी द्वारा जिला अधिकारी को बताया गया कि जनपद में कुल 83000 गोवंश है, जिन्हें लंपी स्किन बीमारी से बचाव हेतु जनपद में कुल 9 सर्विलांस टीम और 27 टीकाकरण टीम का गठन किया गया है तथा अब तक 23000 डोज टीकाकरण किया गया है जनपद के समस्त गो आश्रय स्थलों में प्राथमिकता के आधार पर टीकाकरण किया गया है।
जिलाधिकारी द्वारा लंपी स्किन बीमारी की रोकथाम के लिए हर संभव प्रयास करने हेतु निर्देशित किया गया तथा पशुपालन द्वारा की गई प्रस्तुति पर प्रसन्नता व्यक्ति की गई जिला अधिकारी महोदय द्वारा गो आश्रय स्थलों की भी समीक्षा की गई तथा गो आश्रय स्थलों की संख्या , उनकी क्षमता, गो आश्रय स्थलों पर संरक्षित गोवंश की टैगिंग, गो आश्रय स्थलों की जियो टैगिंग, भूसे भंडारण की स्थिति गोबर निस्तारण हेतु किए गए कार्यों की जानकारी प्राप्त की गई तथा साथ ही सड़कों पर घूम रहे गोवंश को पकड़ने हेतु उपलब्ध संसाधनों यथा कैटल कैचर की उपलब्धता की जानकारी प्राप्त की गई। अधिशासी अधिकारी नगर पंचायत खलीलाबाद द्वारा बताया गया कि उनके पास एक कैटल कैचर उपलब्ध है जिसके द्वारा नियमित रूप से गोवंश को पड़कर गौशालाओं में पहुंचाया जाता है। जिलाधिकारी द्वारा निर्देशित किया गया कि पर्याप्त संख्या में कैटल कैचर की उपलब्धता सुनिश्चित की जाए। जिलाधिकारी द्वारा गोबर निस्तारण हेतु इनोवेटिव विचार जैसे गोबर की लकड़ी वर्मी कंपोस्ट दिए और मूर्ति बनाना तथा पेंट बनाने हेतु संभावनाएं तलाशने हेतु मार्गदर्शन दिया गया। इस संबंध में जिलाधिकारी द्वारा व्यापक एक्शन प्लान तैयार कर आगामी बैठक में विस्तृत चर्चा किए जाने की बात कही गई। साथ ही सहभागिता योजना अंतर्गत सहभागियों को दिए गए गोवंश के बारे में जानकारी प्राप्त की गई तथा सहभागिता योजना अंतर्गत गोवंश को दिए जाने वाली संख्या में बढ़ोतरी के लिए भी निर्देशित किया गया।
बैठक में जिला विकास अधिकारी सुरेश चंद्र केसरवानी, अपर निदेशक पशुपालन विभाग बस्ती मंडल बस्ती डॉ विकास साठे , मुख्य पशु चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर देवेंद्र सिंह यादव, डॉ राकेश कुमार तिवारी, डॉक्टर आरबी चौरसिया, डॉक्टर रजनीकांत निगम, डॉक्टर सुरेंद्र चौधरी, डॉ अखिलेश यादव, डॉक्टर श्रवण कुमार, डॉ सीमा चौरसिया एवं समस्त पुश चिकित्सा अधिकारी एवं समस्त पशुधन प्रसार अधिकारी उपस्थित रहे।
Post a Comment