नागरिक सुरक्षा द्वारा रफी अहमद किदवाई इंटर कॉलेज मे संचारी रोग कारण और बचाओ पर एक गोष्ठी का आयोजन किया गया - ADAP News - अपना देश, अपना प्रदेश!

Header Ads

नागरिक सुरक्षा द्वारा रफी अहमद किदवाई इंटर कॉलेज मे संचारी रोग कारण और बचाओ पर एक गोष्ठी का आयोजन किया गया

 


गोरखपुर, उत्तर प्रदेश नागरिक सुरक्षा गोरखपुर द्वारा जनपद में फैली जानलेवा बीमारी डेंगू के प्रति लोगों में जाकरूकता पैदा करने के लिए निरन्तर प्रयास किया जा रहा है। विभिन्न माध्यमों से लोगों में जागरूकता पैदा करने का प्रयास किया जा रहा है । इसी क्रम में नागरिक सुरक्षा गोरखपुर नगर स्तर द्वारा सिविल लाइन प्रखंड मे स्थित रफी अहमद किदवाई इंटर कॉलेज मे संचारी रोग कारण और बचाओ पर एक गोष्ठी का आयोजन किया गया  विधालय के  प्रधानाचार्य  डा. महेश कुमार सिंह ने अतिथियों का स्वागत किया ।इस अवसर पर मुख्य स्टॉफ ऑफिसर महबूब सईद  ने संचारी रोग से   सम्बन्धित प्रश्न बच्चो से किए सही जवाब देने वाले बच्चों को पुरुस्कार दिया गया ।  उन्होंने बच्चों को संचारी रोग से बचाओ के तरीके बताए।

वरिष्ट सहा उपनियंत्रक वेद प्रकाश यादव ने संचारी रोग के कारण पर विस्तृत जानकारी दी 

सहा उप नियंत्रक नीरज श्रीवास्तव ने बच्चों से कहा की वो अपने मोहल्ले मे लोगो को साफ सफाई के लिए जागरूक करे ताकि रोग फैलने न पाए ।

डिप्टी डिवीज़नल वार्डन श्री धयान प्रकाश तिवारी ने कहा की डेंगू के मच्छर साफ पानी मे ही पनपते है इसलिए हमे कूलर ,गमले टायर आदि मे बहुत दिनों तक पानी रहने नहीं देना चाहिए ।

मुख्य अतिथि एम एस आई इंटर कॉलेज के प्रधानचार्य श्री ज़फर अहमद खान ने कहा कि इस तरह के कार्यक्रम प्रत्येक विधालय मे होना चाहिए ताकि छात्रों के माध्यम से जागरूकता अधिक हो सके ।

इस अवसर पर  नागरिक  सुरक्षा के मीडिया प्रभारी डा. अमरनाथ जायसवाल  कोतवाली प्रखण्ड से श्री फहीमुद्दीन सिविल लाइन से श्री धीरेन्द्र निषाद , श्री मनोज कुमार गुप्ता ,श्री कन्हैया निषाद समस्त अध्यापक ,कर्मचारी एवं बड़ी संख्या में छात्र छात्राओं ने भाग लिया। इस अवसर पर नागरिक सुरक्षा संगठन  के मुख्य स्टॉफ ऑफिसर महबूब सईद  द्वारा बड़ी संख्या में इस रोग के लक्षण,बचाव और इलाज आदि से संबंधित पंपलेट भी वितरित किए गए।

No comments