श्रीमाधोपुर विधानसभा क्षेत्र से बड़ी संख्या में जयपुर पहुंचे कांग्रेसजन
कांग्रेस के युवा नेता एवं जन सेवक बलराम यादव ने किया कार्यकर्ताओं का नेतृत्व।
जयपुर, राजस्थान सीकर जिले के श्रीमाधोपुर विधानसभा क्षेत्र से जयपुर के मानसरोवर में आयोजित पार्टी के कार्यक्रम में बड़ी संख्या में कांग्रेस जन शामिल हुए। कांग्रेस के युवा नेता एवं जनसेवक बलराम यादव के नेतृत्व में कार्यकर्ताओं एवं पार्टी पदाधिकारियों की बड़ी तादात ने कार्यक्रम में शिरकत कर एकजुटता का परिचय दिया। वहीं संकल्प लिया कि वे पार्टी नेतृत्व एवं मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के सानिध्य में आगामी विधानसभा चुनाव में क्षेत्र सहित प्रदेश भर में कांग्रेस का परचम लहराने में अग्रणी भूमिका का निर्माण करेंगे। श्रीमाधोपुर विधानसभा क्षेत्र से कांग्रेस पार्टी से टिकट के दावेदार बलराम यादव ने क्षेत्र से बड़ी संख्या में पार्टी कार्यकर्ताओं एवं पदाधिकारियों की अलग-अलग सैकड़ों वाहनों में भीड़ के साथ जयपुर आए तथा पार्टी के आला नेता राहुल गांधी एवं राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे द्वारा मानसरोवर में पार्टी के प्रदेश कार्यालय के शिलान्यास समारोह में शामिल हुए।
घर-घर दस्तक देकर लोगों को कर रहे हैं लाभान्वित
इस मौके पर बलराम यादव ने कहा कि वह कांग्रेस आला कमान एवं प्रदेश नेतृत्व की गाइडलाइन के अनुसार क्षेत्र में पार्टी हित एवं जनकल्याण कार्यों में संघर्षरत रहते हुए अपनी भूमिका निभा रहे हैं। वहीं जन सामान्य से जुड़े विभिन्न मुद्दों पर अग्रणी रहते हुए जनता को उनसे निजात दिलाते हुए लाभान्वित कर रहे हैं। साथ ही प्रदेश के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के ड्रीम प्रोजेक्ट एवं जनकल्याणकारी योजनाओं को विभिन्न तरीकों से जनता तक पहुंच कर तथा कार्यकर्ताओं द्वारा घर-घर दस्तक देकर उन्हें लाभान्वित कर रहे हैं।
Post a Comment