पोषण अभियान के प्रभावशाली क्रियान्वयन हेतु जन आंदोलन और सामुदायिक भागीदारी आवश्यक घटक-मुख्य विकास अधिकारी
रिपोर्ट मोहम्मद सलमान
बलरामपुर मुख्य विकास अधिकारी श्री संजीव कुमार द्वारा बताया गया कि शासन द्वारा 01 सितंबर से 30 सितंबर 2023 तक राष्ट्रीय पोषण माह मनाये जाने हेतु दिशा-निर्देश दिए गए हैं। उन्होंने कहा कि पोषण अभियान एक बहुविभागीय कन्वर्जेंस का अभियान है जो माननीय प्रधानमंत्री जी के विजन सुपोषण भारत को कुपोषण मुक्त भारत पर आधारित है। पोषण अभियान के प्रभावशाली क्रियान्वयन हेतु जन आंदोलन और सामुदायिक भागीदारी आवश्यक घटक हैं जिसमें पोषण से संबंधित कन्वर्जेंस विभागों के समन्वय एवं समेकित प्रयासों से जनपद बलरामपुर में पोषण आधारित जीवन चक्र के महत्वपूर्ण चरणों गर्भावस्था, शैशवावस्था, बचपन व किशोरावस्था में पोषण के संबंध में जन जागरूकता लाने हेतु तथा जन जागरूकता कार्यक्रमों का आयोजन किया जाएगा।
उन्होंने कहा कि इस वर्ष राष्ट्रीय पोषण माह की मुख्य थीम सुपोषित भारत साक्षर भारत, सशक्त भारत है। इसका मुख्य उद्देश्य 05 वर्ष के बच्चों के पोषण स्तर में सुधार लाना, पोषण की महत्वता पर जागरूकता बढ़ाना तथा एक स्वस्थ्य प्रतिस्पर्धा का वातावरण बनाना, कार्यक्रम को सफल बनाने में ग्राम प्रधान व पोषण पंचायत की महत्वपूर्ण भूमिका है। शहरी मलिन बस्तियों में आंगनबाड़ी कार्यकत्री के माध्यम से वृद्धि निगरानी का कार्य आयोजित किया जायेगा। वजन सप्ताह के आयोजन के पश्चात् जो बच्चे स्वस्थ व सुपोषित है तथा जिनको पूर्व निर्धारित सेवायें मिली है, उनको पुरस्कृत किया जायेगा। पुरस्कार हेतु बच्चों के चयन के लिए मानक निर्धारित किया गया है। स्कूलों में बच्चें द्वारा पोषण विषय पर प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता, प्रभात् फेरी, पोषण वाटिका, पोषण मेले का आयोजन, निबन्ध, योगा सत्र, खिलौनों के माध्यम से शिक्षा दी जायेगी। इसके अतिरिक्त पौष्टिक एवं खाद्य पदार्थों की जानकारी भी दी जायेगी।
उन्होंने कहा कि पोषण वाटिका की स्थापना आंगनबाड़ी के समीप खाली स्थान पर बनायी जायेगी। पोषण वाटिका को कुपोषित बच्चों के घरों में स्थापित करने से इन परिवारों को लाभ भी मिलेगा। आंगनबाड़ी कार्यकत्री द्वारा गृह भ्रमण किया जायेगा, जिसका मुख्य उद्देश्य आखिरी त्रैमास की गर्भवती महिलाएं, नवजात शिशु, 0-6 माह के कम वजन के शिशु तथा सभी सैम व गम्भीर अल्पवजन बच्चों की सेवाएं से आच्छादित किया जायेगा।
उन्होंने कहा कि पोषण माह गतिविधि कैलेण्डर जारी किया गया है जिसमें 01 से 30 सितम्बर, 2023 तक गतिविधि हेतु नोडल अधिकारी बनाये गये है। 07 सितम्बर से 08 सितम्बर तक वजन दिवस का आयोजन समस्त ग्राम पंचायतों/वार्डो/आंगनबाड़ी केन्द्रों पर विशेष वजन अभियान जिसका मुख्य थीम स्वस्थ बालक स्पर्धा, 09 से 12 सितम्बर तक ई0सी0सी0ई0 गतिविधि का आयोजन, स्थानीय खिलौने का उपयोग कर समुदाय को जोड़ने हेतु खेलों और पढ़ों विषय को बढ़ावा देना जिसका थीम पोषण भी पढ़ाई भी, 13 से 15 सितम्बर तक आंगनबाड़ी केन्द्रों पर माॅडल वर्षा जल संचयन संरचना का निर्माण, जल संचयन को बढ़ावा देना तथा साफ-सफाई हेतु विशेष अभियान थीम मिशन लाइफ के माध्यम से पोषण को बढ़ावा देना आं0बा0 केन्द्रों पर जल संरक्षण हेतु वर्षा जल संचयन संरचना बनाना, 16 सितम्बर से 20 सितम्बर, 2023 तक समस्त आंगनबाड़ी केन्द्रों/ग्राम पंचायत/मोहल्ला/वार्ड में मोटे अनाज से बने खाद्य पदार्थों की रेसियों प्रतियोगिता/मोटे अनाज का प्रोत्साहन, मोटे अनाज के विषय पर जागरुकता अभियान, विद्यालयों एवं मदरसों में निबन्ध/चित्रकला प्रतियोगिता का आयोजन मुख्य थीम मोटे अनाज एवं पोषण वाटिका का उपयोग करते हुये खाद्य पदार्थों के उपयोग को बढ़ाना, 21 सितम्बर से 23 सितम्बर तक जागरुकता सत्र का आयोजन, 24 से 26 सितम्बर तक अमृत वाटिका का निर्माण, वीरों का वंदन, राष्ट्रीय ध्वज फहराना, 27 से 28 सितम्बर तक एनिमिया जांच हेतु कैम्प का आयोजन एवं संवेदीकरण, 29 से 30 सितम्बर तक पोषण के सूत्र पर संवेदीकरण, दीप उत्सव आदि कार्यक्रम कराएं जायेगें।
मुख्य विकास अधिकारी ने कहा कि जिन विभागों को जो जिम्मेदारी दी गयी है उसका अक्षरशः पालन करना सुनिश्चित करेंगें, इसमें किसी भी प्रकार की लापरवाही क्षम्य नहीं होगी।
Post a Comment