शिवमंगल सिंह ने समाज के पीड़ित व न्याय से वंचितों को निशुल्क न्याय दिलाने हेतु हर शनिवार व रविवार किया निश्चित - ADAP News - अपना देश, अपना प्रदेश!

Header Ads

शिवमंगल सिंह ने समाज के पीड़ित व न्याय से वंचितों को निशुल्क न्याय दिलाने हेतु हर शनिवार व रविवार किया निश्चित


 कानपुर वर्तमान समय में जहां आम जनता तमाम प्रकार की अपने परिवार को चलाने एवं परिवार संबंधी गंभीर समस्याओं से जूझ रही है, वही देश की व्यस्त एवं खर्चीली न्याय प्रक्रिया के कारण देश की बड़ी आबादी न्याय नहीं पा रही है, इसी के साथ हमारे समाज में तंत्र-मंत्र, जादू-टोना एवं अनैतिक पूजा पाठ को समाज का एक बड़ा पाखंडी माफिया वर्ग धार्मिक ग्रंथो एवं धार्मिक आस्था का सहारा लेकर एक व्यवसाय के रूप में चला रहे है, जो समाज के समस्याओं से ग्रसित लोगों को गलत रास्ता दिखाकर न सिर्फ भ्रमित करते हैं, बल्कि बड़े पैमाने पर उनकी इज्जत और दौलत को लूटते है, जिसके कारण आए दिन लोग गंभीर समस्याओं में फंसकर अपनी जीवन लीला समाप्त कर रहे हैं।

     समाज की ऐसी हालत को अति गंभीरता से लेते हुए, ऑपरेशन विजय बुराइयों के खिलाफ जंग ने जहां अपने अनुभवी अधिवक्ताओं की टीम ऑपरेशन विजय के प्रमुख राष्ट्रीय महासचिव वी के सिंह (एडवोकेट) हाईकोर्ट की अध्यक्षता में निशुल्क समाधान हेतु लगाई है, वहीं स्वयं ऑपरेशन विजय प्रमुख व समाज सुधारक शिवमंगल सिंह स्वयं सत्य की राह ब्रह्म यात्रा के माध्यम से तंत्र मंत्र, जादू टोना व अनैतिक पूजा पाठ के शिकार लोगों को सत्य की राह  दिखाकर न सिर्फ उन्हें जागरूक कर रहे हैं, बल्कि उनकी हर मानसिक समस्या का निशुल्क समाधान कर रहे हैं, जिसके लिए उन्होंने अपने एक विशेष कार्यक्रम में समस्त देशवासियों को जानकारी देते हुए बताया कि ऑपरेशन विजय कार्यालय- 88 बी, इस्पात नगर पार्ट 2, कानपुर नगर, उत्तर प्रदेश, में प्रत्येक शनिवार व रविवार पहुंचने वाले सभी प्रकार की समस्याओं से ग्रसित लोगों की समस्याओं के निशुल्क समाधान हेतु ना सिर्फ कार्रवाई की जाती है, बल्कि उनकी समस्या का हर स्तर से प्रयास कर समाधान कराया जाता है, जिसमें भारी संख्या में अब तक लोग ऑपरेशन विजय कार्यालय पहुंचे अपनी कानूनी एवं मानसिक समस्याओं से मुक्ति पा चुके हैं।

 उपरोक्त जानकारी देते हुए ऑपरेशन विजय के मीडिया प्रभारी शिवम कुमार ने कहा कि ऑपरेशन विजय प्रमुख एवं समाज सुधारक शिवमंगल सिंह जी महाराज ने शनिवार एवं रविवार को आम जनता की समस्याओं के लिए ऑपरेशन विजय कार्यालय के द्वार खुले रहने की जानकारी दी।


No comments