कराटे प्रशिक्षक विजय कुमार एशिया जज बने
कानपुर,गत दिवस 18 से 30 जुलाई को मलेशिया में हुई एशियन कराटे प्रतियोगिता के दौरान रिन्यूअल जज की परीक्षा का आयोजन किया गया जिसमें भारत देश के विजय कुमार ने जज की परीक्षा पास की उनका नाम एशियाई कराटे पैनल में 018 आईडी प्राप्त हुई तथा साउथ एशियन में 429 आईडी प्राप्त हुई विजय कुमार छत्रपति शाहूजी महाराज विद्यालय में कराटे प्रशिक्षक हैं कुलपति विनय पाठक ने विजय को शुभकामनाएं दी डिपार्टमेंट ऑफ फिजिकल एजुकेशन एंड स्पोर्ट्स सचिव डॉ आशीष कटियार ने विजय को शुभकामनाएं डॉक्टर सरवन,निमिषा,विशाल,सफलता पर ढेरों बधाई दी कानपुर ओलंपिक संघ के डॉ0 रजत आदित्य दीक्षित तथा कराते एसोसिएशन आफ कानपुर के अध्यक्ष ऋषिकेश कुमार ने इस उपलब्धि को कराटे खेल जगत की सबसे बड़ी उपलब्धि कहीं अब हमारी संस्था में अंतरराष्ट्रीय स्तर के रैफरी होने से बहुत सारे बच्चों को नए नियमों की जानकारी के माध्यम से कराटे खेलों को और आगे तक बढ़ाया जा सकता है!
Post a Comment