एडीएम वित्त ने धरना स्थल पर सभी माँगे मानकर कार्यवाही का आश्वासन, लेखपालों का धरना स्थगित
कानपुर, राज्य कर्मचारी संयुक्त परिषद के ज़िलाअध्यक्ष राजा भरत अवस्थी व
ए एन द्विवेदी, रणधीर सिंह,मुन्ना बाबू,राजेश श्रीवास्तव,जितेंद्र मिश्रा,साहब सरताज,योगेन्द्र सिंह,हरीश श्रीवास्तव, अजय द्विवेदी,एसएमजेड नकवी,दिलीप सैनी,सुखेन्द्र यादव,परवेज़ आलम,मनोज झाँ, अब्दुल लईक खां,पारसनाथ,आशुतोष दीक्षित,आशीष मिश्रा,प्रसान्त शुक्ला,सुरेश चंद यादव,विक्रम शर्मा,ब्रजभार, उत्तर प्रदेश लेखपाल संघ के अध्यक्ष नरेंद्र कुमार तिवारी जिला मंत्री कृष्ण कुमार मिश्रा आदि के द्वारा लेखपाल संघ की सात सूत्रीय माँगों के समर्थन में पहुँचकर अपरज़िला अधिकारी राजेश कुमार,ज्वाइंट मजिस्ट्रेट हिमांशु व तहसीलदार के साथ बैठक में लेखपाल संघ के ज़िला अध्यक्ष नरेंद्र तिवारी व मंत्री कृष्ण कुमार मिश्र ने सभी माँगों पर विस्तृत वार्ता की ।
एडीएम वित्त ने धरना स्थल पर सभी माँगे मानकर कार्यवाही का आश्वासन तहसीलदार के लिखित पत्र के द्वारा दिया । राजा भरत अवस्थी ने लेखपालों की सभी समस्याओं का तत्काल निराकरण कराये जाने के लिए ज़िला प्रशासन से कहा,जिसपर तत्काल कार्यवाही की जाएगी। धरना लिखित आश्वासन पर स्थगित किया गया।
Post a Comment