थाई बॉक्सिंग एसोसिएशन ऑफ उत्तर प्रदेश के तत्वाधान में स्टेट थाईबाक्सिंग का सफल आयोजन वाराणसी में हुआ - ADAP News - अपना देश, अपना प्रदेश!

Header Ads

थाई बॉक्सिंग एसोसिएशन ऑफ उत्तर प्रदेश के तत्वाधान में स्टेट थाईबाक्सिंग का सफल आयोजन वाराणसी में हुआ


 वाराणसी, उत्तर प्रदेश थाई बॉक्सिंग एसोसिएशन ऑफ उत्तर प्रदेश के तत्वाधान में स्टेट थाईबाक्सिंग का सफल आयोजन आशीर्वाद लाल एंड बैंक्विट हॉल शिवपुर वाराणसी में हुआ। 

जिसमे बनारस,चंदौली, जौनपुर,ग़ाज़ीपुर,मिर्जापुर,

भदोही,कानपुर,फतेहपुर, गोरखपुर , कुशीनगर,प्रयागराज, अयोध्या,आजमगढ़, बहराइच समेत 18 जिलों के 252 खिलाड़ियों और 25 ऑफिशियल ने भाग लिया,जिसमे वाराणसी के दिल्ली पब्लिक स्कूल काशी,संत अतुलानंद आवासीय स्कूल होलापुर,सनबीम वरुणा, हरीबंधु इंटरनेशनल स्कूल सहित कई स्कूलों के बच्चो ने बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए कई पदक जीते। 

चैंपियनशिप की विजेता टीम का खिताब वाराणसी ने जीता,जबकि उपविजेता टीम गाजीपुर रही, सोनभद्र को तीसरे स्थान से संतोष करना पड़ा। चैंपियनशिप के मुख्य अतिथि कैबिनेट मिनिस्टर श्री रविंद्र जायसवाल जी थे। 

जिनका स्वागत थाईबाक्सिंग एसोशिएशन आफ उत्तर प्रदेश के जनरल सेक्रेटरी सैयद इमरान हुसैन, वर्किंग प्रेसिडेंट रामलखन शास्त्री, टेक्निकल डायरेक्टर अज़हर खान,ट्रेसरार अवधेश कुमार, चीफ इंस्ट्रॅक्टर सरताज अहमद,वाइस प्रेसिडेंट सिद्धार्थ सिंह,एक्यूटिव मेंबर अमित श्रीवास्तव ने किया,मुख्य अतिथि ने पदक विजेता खिलाड़ियों को मेडल एवं आफिसियल को मोमेंटो देकर सम्मानित किया।

सनबीम स्कूल ग्रुप के  हॉनारी डायरेक्टर श्री हर्ष मधोक जी एवं श्री शम्स तबरेज़ शम्पु सेक्रेटरी डिस्ट्रिक्ट ओलंपिक एसोसिएशन वाराणसी चैंपियनशिप के स्पेशल गेस्ट थे, हरीबंधु इंटरनेशनल स्कूल की प्रिंसिपल जया सिंह मैम, सनबीम वरूणा की कोऑर्डिनेटर मनीषा रानी मैम,संदीप स्पोर्ट्स के डायरेक्टर श्री संदीप गुप्ता जी,भाजपा कार्यसमिति सदस्य,सिद्धार्थ सिंह राजपूत जी को चैंपियनशिप के गेस्ट आफ हानर् थे, स्टेट चैंपियनशिप मे गोल्ड मेडल जीतने वाले खिलाड़ियों का चयन 15 से 17 सितंबर को हैदराबाद(तेलंगाना) में होने वाली नेशनल थाईबाक्सिंग चैंपियनशिप के लिए हुआ।मुख्य अतिथि ने चैंपियनशिप के सफल आयोजन के लिए थाईबाक्सिंग एसोशिएशन आफ उत्तर प्रदेश के पदाधिकारियो को बधाई दी, ये जानकारी एसोशिएशन के जनरल सेक्रेटरी सैयद इमरान हुसैन ने दी।

No comments