बरेली को दूसरी बार जलने से बचाने वाले एसएसपी प्रभाकर चौधरी का तबादला - ADAP News - अपना देश, अपना प्रदेश!

Header Ads

बरेली को दूसरी बार जलने से बचाने वाले एसएसपी प्रभाकर चौधरी का तबादला


बरेली में कावड़िये जिद पर अड़े थे की मस्जिद के सामने डीजे बजाएंगे। स्थानीय मुसलमानों ने विरोध किया तो। कावड़िए धरने पर बैठ गए। एसएसपी  प्रभाकर चौधरी ने आदेश दिया और डीजे जप्त कर लिया गया। 


कांवड़िये जिद पर अड़ गए कि मस्जिद के सामने डीजे बजाएंगे, पुलिस ने लाठीचार्ज किया, कावड़ियों के पास से हथियार बरामद हुए उन में कुछ ने शराब पी रखी थी। 


पुलिस ने हिंदू मुस्लिम दंगा होने से बचा लिया लेकिन एसएसपी प्रभाकर चौधरी को खमियाज़ा भुगतना पड़ा और उनका ट्रांसफर लखनऊ पीएसी में कर दिया।


प्रभाकर चौधरी का 10 साल में 21 बार ट्रांसफर हुआ है, वजह सही को सही कहा, गलत को गलत, ना किसी नेता की सुनते हैं ना मंत्री की, हफ्ते भर में बरेली को दूसरी बार जलने से बचाया

No comments