उ0प्र0 माध्यमिक शिक्षक संघ कानपुर नगर एवं देहात के पदाधिकारियों ने की बैठक - ADAP News - अपना देश, अपना प्रदेश!

Header Ads

उ0प्र0 माध्यमिक शिक्षक संघ कानपुर नगर एवं देहात के पदाधिकारियों ने की बैठक

 


कानपुर  उ0प्र0 माध्यमिक शिक्षक संघ कानपुर नगर एवं देहात के पदाधिकारियों की एक आवश्यक बैठक सरयू नारायण बाल विद्यालय इण्टर कालेज आजाद नगर कानपुर नगर में  आयोजित की गयी बैठक की अध्यक्षता प्रान्तीय अध्यक्ष हरिश्चन्द्र दीक्षित ने की शिक्षकों की समस्याओं पर व्यापक विचार विमर्श हुआ तथा ग्रीष्म कालीन शिविर में पारित 11 प्रस्तावों पर गहन विचार विमर्श हुआ। प्रस्तावों में वित्तविहीन शिक्षकों को राजकीय कोषागार से न्यूनतम 15000/- रूपया मासिक भुगतान करने, 2005 के पूर्व के विज्ञापनों पर आधारित शिक्षकों / कर्मचारियों की विलम्ब से होने वाली भर्ती को पुरानी पेंशन योजना से आच्छादित करने, विषय विशेषज्ञों को पुरानी पेंशन दिये जाने की मुख्यमंत्री को दिये गये प्रतिवेदन की पत्रावली का निस्तारण कर राजाज्ञा जारी करने, उच्चतम न्यायालय के आदेशानुसार जून 2006 से जून 2015 तक सेवानिवृत्त होने वाले शिक्षकों की पेंशन में एक वेतनवृद्धि जोड़ कर निर्धारण करने, सी०टी० ग्रेड से एल०टी० ग्रेड में संविलियन होने वाले शिक्षकों की सी०टी० ग्रेड की सेवाओं को चयन वेतनमान एवं प्रोन्नत वेतनमान में जोड़े जाने कोरोना फाल में स्थगित महंगाई भत्ता का भुगतान करने, नगर प्रतिकर भत्ता एवं परिवार कल्याण प्रोत्सहन भत्ता पुर्नजीवित करने, सेवा निवृत्त आयु 65 वर्ष करने, व्यवसायिक शिक्षकों एवं कम्प्यूटर शिक्षकों तथा तदर्थ प्रधानाचार्यो को विनियमित करना तथा शैक्षिक सत्र पूर्व की भांति जुलाई से जून करने नगर विकास मंत्री को नगर निगम के शिक्षक शिक्षिकाओं का दिये गये ज्ञापन का रामाधान करने एवं जर्जर विद्यालयों की मरम्मत, सुन्दरीकरण कराने में दी जाने वाली सहायता प्रतिबन्ध से मुक्त करने, आदि समस्याओं पर विचार किया गया!  बैठक में प्रभाकर श्रीवास्तव, संजय बाजपेयी, अरविन्द मिश्रा,विनोद द्विवेदी, मुकेश वर्मा,रणजीत सिंह, राजनारायण मिश्रा, राजीव शुक्ला, अखिलेश अग्निहोत्री,अखिलेश पाण्डेय, छाया देवी कामना वर्मा, राजेंद्र कुमार संत कुमार दीक्षित ज्ञान प्रकाश देवी मानवेंद्र राजाराम कुलदीप सिंह संजय तिवारी पंकज पांडे सुबोध कटिहार अतुल दुबे प्रभाकर श्रीवास्तव विनोद यादव विनोद यादव हरीराम, इत्यादि लोग मौजूद रहे!

No comments