मुंशी पुलिया चौराहे के प्राइम प्लाज़ा व्यापारी मंडल & मित्रगण द्वारा भव्य् भंडारे का आयोजन किया गया - ADAP News - अपना देश, अपना प्रदेश!

Header Ads

मुंशी पुलिया चौराहे के प्राइम प्लाज़ा व्यापारी मंडल & मित्रगण द्वारा भव्य् भंडारे का आयोजन किया गया


 रिपोर्ट आकाश सिंघल

लखनऊ प्रत्येक वर्ष की भांति इस बार भी भंडारे को लेकर उत्साह से तैयारियां की गयी , शनि देव मंदिर जो प्राइम प्लाजा में स्थित् है उसमें साफ-सफाई की गयी साथ ही मन्दिर को लाईट व झूमर से सजाया गया। ऐसे आयोजन्  में भीड़ अत्यधिक होती है जिसके चलते महिला और पुरुष श्रद्धालुओं के दर्शनों के लिए अलग व्यवस्थाएं की गयी । मंदिर में भक्तों की भीड़ सुबह से ही उमड़ने लगी। प्राइम प्लाज़ा व्यापारी मंडल & मित्रगण द्वारा  भव्य् भंडारे का आयोजन किया गया इसमें सभी व्यापारियों ने बढ़ चढ़ कर हिस्सा लिया। इस अवसर पर प्रमुख समाजसेवी सभाजीत वर्मा जी की अध्यक्षता में इसका आयोजन किया गया।उन्होन सभी का आभार व्यक्त किया और सभी व्यापारियों के तन मन धन से सहयोग की सराहना की। इस अवसर पर हजारों महिलाओं और  बच्चों ने प्रसाद को ग्रहण किया। भंडारा देर रात तक चलता रहा। पुलिस प्रशासन ने भी आये हुए श्रद्धालुयों की सुरक्षा का ध्यान रखते हुये चौकस इंतजाम किये।जिससे किसी भी प्रकार की कोई परेशानी किसी भी भक्तगण को नहीं हुई। पुरा मुंशी पुलिया चौराहा जय श्री राम के जयकारों से आनंदित होता रहा। वातावरण बहुत ही सकारात्मक ऊर्जा से सोभित रहा।

No comments