ऑपरेशन विजय प्रमुख ने अंधविश्वास को मिटाने हेतु 07 महीने के गर्भ में पल रहे अपने तीसरी पीढ़ी को भी कराई चार धाम की यात्रा
कानपुर समाज से सभी सामाजिक बुराइयों को जड़ से मिटाने हेतु 2011 से चलाए जा रहे, गैर राजनीतिक, देशव्यापी, देश के कई महा महिमों एवं माननीयों द्वारा सराहनीय ऑपरेशन विजय बुराइयों के खिलाफ जंग के राष्ट्रीय अध्यक्ष शिवमंगल सिंह (आईपी) ने समाज में लगातार बढ़ रहे कलयुगी प्रकोप से तार-तार हो रही इंसानियत, मानवता, खूनी रिश्ते एवं विश्वास को बचाने हेतु अपने पूर्वजों की जन्मभूमि एवं ऑपरेशन विजय कार्यालय में अपने द्वारा स्थापित किए गए मंदिरों में अखंड पाठ, हवन यज्ञ एवं भंडारा कर उत्तराखंड के चार धामों जिसमें सबसे पहले हरिद्वार में गंगा स्नान कर, यमुनोत्री धाम के दर्शन किए उसके बाद गंगोत्री धाम की यात्रा कर, गंगोत्री धाम में स्नान एवं दर्शन कर यमुनोत्री एवं गंगोत्री धाम का जल लेकर बद्रीनाथ धाम व केदार नाथ धाम के दर्शन कर वहां यमुनोत्री एवं गंगोत्री का जल चढ़ाकर चारों धामों की यात्रा पूरी कर कई एतिहासिक रिकॉर्ड बनाए। जिसमें जहां पहली बार स्वयं चार धाम यात्रा कर अपनी धर्म पत्नी को साथ ले जाकर पत्नी धर्म निभाया वही अपने पुत्र को भी माता-पिता को यात्रा कराने का शुभ एवं ऐतिहासिक अवसर दिया।उपरोक्त जानकारी देते हुए ऑपरेशन विजय प्रमुख शिवमंगल सिंह आईपी ने कहा कि हमने समाज में बढ़ रहे कलयुगी प्रकोप से समाज को बचाने एवं लगातार अंधविश्वास में फंसते जा रहे समाज को संदेश देने के लिए अपनी छोटी 07 महीने की गर्भवती पुत्र वधू सपना को भी चार धाम की यात्रा कराकर गर्भ में पल रहे अपने तीसरी पीढ़ी के बच्चे को भी चार धाम की यात्रा कराकर एतिहासिक रिकॉर्ड कायम किया। वही घर के सबसे छोटे सदस्य व मात्र 10 महीने की अवस्था में ऑपरेशन कोरोना फाइट अवार्ड 2020 जीतने वाली वर्तमान 03 वर्षीय सुर्यवी यादव को भी विधवत चार धाम की यात्रा करायी साथ ही उन्होंने कहा ऑपरेशन-विजय (बुराइयों के खिलाफ जंग) अभियान को अब हम एक नई संघर्ष की गति देकर सर्व समाज को ना सिर्फ कलयुगी प्रकोप से बचाएंगे बल्कि कलयुगी प्रकोप से गायब हो रही इंसानियत, मानवता, विश्वास एवं खूनी रिश्तो को भी बचाएंगे।
Post a Comment