थाना दुधारा क्षेत्र में रैपिड ऐक्शन फोर्स द्वारा पुलिस के साथ किया गया भ्रमण व परिचितीकरण अभ्यास - ADAP News - अपना देश, अपना प्रदेश!

Header Ads

थाना दुधारा क्षेत्र में रैपिड ऐक्शन फोर्स द्वारा पुलिस के साथ किया गया भ्रमण व परिचितीकरण अभ्यास


रिपोर्ट इज़हार शाह

 सन्त कबीर नगर पुलिस अधीक्षक सत्यजीत गुप्ता के मार्गदर्शन में रैपिड ऐक्शन फोर्स द्वारा जनपद की परिस्थितियों को समझने के उद्देश्य से विभिन्न थानाक्षेत्रों में भ्रमण कर परिचितीकरण अभ्यास किया जा रहा है । इसी क्रम  थाना दुधारा अंतर्गत क्षेत्राधिकारी खलीलाबाद श्रीमती दीपांशी राठौर व आरएएफ के सहायक कमांडेट  विनोद कुमार राव के नेतृत्व में प्रभारी निरीक्षक थाना दुधारा अनिल कुमार दूबे के साथ थानाक्षेत्र के प्रमुख स्थानों, मिश्रित आबादी वाले क्षेत्रों, महत्वपूर्ण प्रतिष्ठान आदि स्थानों पर भ्रमण कर भौगोलिक स्थिति, बार्डर एरिया, क्राइम रेट, दंगा बाहुल्य क्षेत्रों की स्थिति आदि के बारे में गहनता से जानकारी प्राप्त की गई । परिचितीकरण अभ्यास का मुख्य उद्देश्य जनपद में विषम परिस्थिती उत्पन्न होने पर शीघ्र पहुंचकर शांति व कानून व्यवस्था बनाये रखने में स्थानीय पुलिस प्रशासन को सहयोग प्रदान करना है ।

No comments