अवैध टैक्सी / बस / ऑटो स्टैंड व वाहनों के अवैध संचालन रोकने हेतु चलाया गया अभियान - ADAP News - अपना देश, अपना प्रदेश!

Header Ads

अवैध टैक्सी / बस / ऑटो स्टैंड व वाहनों के अवैध संचालन रोकने हेतु चलाया गया अभियान

 


रिपोर्ट इज़हार शाह


सन्त कबीर नगर   मा0 मुख्यमंत्री उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा जारी अवैध टैक्सी स्टैंड अभियान के अनुपालन मे पुलिस अधीक्षक   सत्यजीत गुप्ता के निर्देशन में जनपद में अवैध टैक्सी / बस / ऑटो स्टैंड व वाहनों के अवैध संचालन रोकने हेतु प्रभारी यातायात  परमहंस के नेतृत्व मे अभियान चलाया गया  थाना कोतवाली खलीलाबाद अन्तर्गत  मेहदावल बायपास, गोरखपुर रोड, बस्ती रोड,मधुकुंज तिराहा के आसपास पैदल गस्त करते हुए सड़को पर खड़े वाहनों का नियमानुसार चालान/शमन की कार्यवाही किया गया  साथ ही साथ अतिक्रमणकारियों के विरुद्ध रोड से अतिक्रमण हटवाया गया तथा सभी टेंपो चालकों को सार्वजनिक मार्ग तिराहों, चौराहों पर अपने टेम्पों वाहनों को न खड़ा करने व निर्धारित टैक्सी स्टैंड पर ही सवारियों को बैठने व उतारने हेतु हिदायत दिया गया । सार्वजनिक मार्गों पर अतिक्रमण करने वाले दुकानदारों से सड़क पर अतिक्रमण न करने की अपील की गयी, एवं सड़क पर भवन निर्माण सामग्री डाल कर अतिक्रमण करने वाले लोगों का अतिक्रमण हटवाते हुए ऐसा न करने की हिदायत भी दी गयी । संतकबीरनगर पुलिस द्वारा अवैध टैक्सी / बस / ऑटो स्टैंड व वाहनों के अवैध संचालन रोकने हेतु अभियान के विरूद्ध कार्यवाही जारी रहेगी । इस दौरान यातायात उ0नि0 भोला प्रसाद, यातायात उ0नि0 कौशल किशोर सिंह,हे0का0 गिरिजेश यादव, हे0का0 अयोध्या साहनी आदि मौजूद रहे ।

No comments