बाल संप्रेक्षण गृह में भोजन की गुणवत्ता खराब - अपर जिला जज - ADAP News - अपना देश, अपना प्रदेश!

Header Ads

बाल संप्रेक्षण गृह में भोजन की गुणवत्ता खराब - अपर जिला जज

 


संत कबीर नगर जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के सचिव/अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश विकास गोस्वामी द्वारा बाल संप्रेक्षण गृह-बस्ती का निरीक्षण किया गया। वर्तमान में संत कबीर नगर से संबंधित विधि के विरोध में बालको की संख्या 23 है, सचिव द्वारा सभी बाल अपचारियों से बात चीत की गई तथा पाकसाला का न्निरीक्षण किया गया। निरीक्षण में संप्रेक्षण गृह के अधीक्षक अविनाश पटेल गायब रहे तथा अन्वेषण पवन कुमार मौजूद रहे। अपचारियों को दिए जाने वाला भोजन की गुणवत्ता भी खराब पाई गई तथा अपचारियों द्वारा बताया गया की दिए जाने वाला भोजन कभी भी मानक के अनुसार नही होता। अन्वेषण पवन कुमार को उपरोक्त कमियां को बाबत फटकार लगाई गई तथा जल्द से जल्द व्यस्थाओं को सुदृढ़ करते हुए जिला प्राधिकरण को सूचित करने के निर्देश दिए गए।


No comments