डीएम की अध्यक्षता में खेलो इंडिया यूनिवर्सिटी गेम्स-2022 के सफल आयोजन हेतु मशाल रैली आयोजित कराए जाने के संबंध में बैठक हुई आयोजित - ADAP News - अपना देश, अपना प्रदेश!

Header Ads

डीएम की अध्यक्षता में खेलो इंडिया यूनिवर्सिटी गेम्स-2022 के सफल आयोजन हेतु मशाल रैली आयोजित कराए जाने के संबंध में बैठक हुई आयोजित

 


संत कबीर नगर  जिलाधिकारी संदीप कुमार की अध्यक्षता में खेलो इण्डिया यूनिवर्सिटी गेम्स-2022 के सफल आयोजन हेतु जनपद में मशाल रैली आयोजित कराये जाने के सम्बन्ध में कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में बैठक आयोजित हुई। इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी संत कुमार उपस्थित रहे।बैठक में जिलाधिकारी ने खेल अधिकारी सहित अन्य संबंधित विभागीय अधिकारियों को खेलो इण्डिया यूनिवर्सिटी गेम्स-2022 के व्यापक प्रचार- प्रसार हेतु निर्देशित किया। उल्लेखनीय है कि आगामी दिनांक 19 मई 2023 को जनपद बलिया की ओर से संत कबीर नगर मे खेलो इंडिया यूनिवर्सिटी गेम्स-2022 के सफल आयोजन हेतु मशाल रैली एवं प्रचार वाहन का प्रवेश होगा, जिसके स्वागत के लिए जिले की सीमाओं पर रैली का स्वागत एवं सुरक्षा की दृष्टि से बार्डर टू बार्डर समुचित पुलिस व्यवस्था आदि से संबंधित दिशा निर्देश जिलाधिकारी द्वारा संबंधित विभागीय अधिकारी को दिए गए। क्रीड़ा अधिकारी द्वारा बताया गया कि दिनांक 20 मई 2023 की सायं 04.00 बजे जनपद बस्ती को रैली प्रस्थान करेगी।जिलाधिकारी ने खेलो इण्डिया यूनिवर्सिटी गेम्स 2022 के व्यापक प्रचार- प्रसार हेतु जिला विद्यालय निरीक्षक एवं बेसिक शिक्षा अधिकारी के माध्यम से विभिन्न स्कूलो/विद्यालयो/महाविद्यालयों एवं विश्वविद्यालयो में मशाल रैली का प्रचार- प्रसार कराए जाने तथा ओलम्पिक संघ/जिला खेल संघ/स्काउट गाइड/ यूथ क्लब/युवक मंगल दल/नेहरू युवा केन्द्र/स्पोर्टस क्लब एवं सामाजिक संस्थाओं को जोड़ते हुए सहयोग लेकर मशाल रैली को सफल बनाए जाने हेतु निर्देशित किया। उन्होंने केन्द्र एवं राज्य सरकार द्वारा प्रदत्त शासकीय पुरस्कार प्राप्त शिक्षको/युवाओ/खिलाड़ियों आदि को भी कार्यक्रम में आमंत्रित किए जाने के निर्देश दिए।जनपद में दिनांक 20 मई 2023 को मशाल रैली व प्रचार वाहन का रुट चार्ट स्टेडियम मुख्य गेट से हीरालाल इण्टर कालेज तक मशाल रैली जायेगी तथा वही पर रैली का समापन होगा। दिनांक 20 मई 2023 को प्रातः 06 बजे स्टेडियम मुख्य गेट से मशाल रैली व प्रचार वाहन को हरी झण्डी दिखाकर रवाना किया जायेगा। इस अवसर पर सरस्वती वंदना व स्वागत गीत के साथ सांस्कृतिक कार्यक्रम का भी आयोजन किया जाएगा।

इस अवसर पर मुख्य चिकित्साधिकारी डा0 अनिरूद्ध कुमार सिंह, उप जिलाधिकारी सदर रमेश चन्द्र, सी0ओ0 ट्रैफिक केशवनाथ, जिला विद्यालय निरीक्षक मनमोहन शर्मा जिला खेल अधिकारी दिलीप कुमार, प्रभारी जिला युवा कल्याण अधिकारी आराधना द्विवेदी, खण्ड शिक्षा अधिकारी सहित सम्बंधित अधिकारी आदि उपस्थित रहें।

 


No comments