संस्था द्वारा चलाए जा रहे स्वास्थ शिविर को लेकर के सरकार की हर योजनाओं पर काम करने को लेकर के कर्तव्य होगी, संस्था बड़ा बदलाव होगा राष्ट्रीय अध्यक्ष बी.पी.यादव - ADAP News - अपना देश, अपना प्रदेश!

Header Ads

संस्था द्वारा चलाए जा रहे स्वास्थ शिविर को लेकर के सरकार की हर योजनाओं पर काम करने को लेकर के कर्तव्य होगी, संस्था बड़ा बदलाव होगा राष्ट्रीय अध्यक्ष बी.पी.यादव

 


लखनऊ के अपना देश अपना प्रदेश फाउंडेशन के राष्ट्रीय अध्यक्ष डा. बी.पी.यादव कहा स्वास्थ्य शिविर लगातार हर जनपदों चल रहे अभियान को दे बढ़ावा सिध्दार्थ नगर के बांसी विधानसभा क्षेत्र, मिठवल ब्लांक के अन्तर्गत  ,अपना देश अपना प्रदेश फाउंडेशन, द्वारा स्वास्थ्य परीक्षण शिविर आयोजन ग्राम पंचायत असनार खास के में राम जी की अध्यक्षता में स्वास्थ्य शिविर का फीता काट कर किया शुभारंभ   उन्होंने कहा  भारत सरकार द्वारा रजि संस्था द्वारा लगातार सरकार की योजनाओं को और गरीबों के स्वास्थ्य परीक्षण शिविर आयोजित किया जा रहा। डाक्टर द्वारा निशुल्क परामर्श दिया जा रहा। बीमारियों से बचाव करे और स्वच्छता जरुरत के दौरान अपना देश अपना प्रदेश फाउंडेशन के राष्ट्रीय अध्यक्ष  ने कहा ग्रामीण क्षेत्र में लगातार स्वास्थ्य शिविर आयोजन ब्लाक व जिला अस्तर पर आयोजन किया जाएगा और जिले से लेकर ब्लाक स्तर सर्वेयर कि भी नियुक्त किया जायेगा उससे युवाओं को रोजगार मिलेगा उसी दौरान राष्ट्रीय अध्यक्ष ने कहा राष्ट्रीय महिला मोर्चा का गठन किया जायेगा जिसमें राष्ट्रीय महिला मोर्चा के अध्यक्ष  डा. आर .के. यादव को नियुक्त किया जा सकता ,उसी दौरान डा.आर.के.यादव ने बताया कि कार्यों के साथ साथ सामाजिक कार्यों में भी बढ़ चढ़ कर हिस्सा लिया जायेगा संस्था के नियमों मनाते हुए हर संभव  बढ़ाने प्रयास किया जायेगा राष्ट्रीय अध्यक्ष जी धन्यवाद देते हुए संस्था को लेकर दिन रात मेहनत किया जायेगा ,

डा. एस. पी. पाण्डेय ने बताया कि लगातार संस्था जो कार्य किया जाता है सराहनीय है। लगातार संस्था को बढ़ावा देने के लिए संस्था के सभी स्टाफ को लेकर संस्था द्वारा हर योजना पर काम करेंगी संस्था और सरकार के हर योजना पर भी जल्द काम कराने को लेकर काम करने की तैयारी कर रही कुछ युवकों, युवती को नियुक्त किया जायेगा ,डा सुनील यादव ने बताया कि लगातार अपना देश अपना प्रदेश फाउंडेशन द्वारा लगातार स्वास्थ्य शिविर आयोजन किया जा रहा जिससे सरकार के योजना को बढ़ावा देने में लगी संस्था  स्वास्थ्य भारत स्वच्छ मिशन पर संस्था काम कर रही गया इस दौरान दीपक चौरसिया, योगेंद्र यादव,आदि उपस्थित रहे।

No comments