ऑपरेशन विजय आजमगढ़ जिलाध्यक्ष डॉ आर डी यादव कई बार आयोजित करा चुके हैं रक्तदान शिविर - ADAP News - अपना देश, अपना प्रदेश!

Header Ads

ऑपरेशन विजय आजमगढ़ जिलाध्यक्ष डॉ आर डी यादव कई बार आयोजित करा चुके हैं रक्तदान शिविर

   


 डॉ भीमराव अंबेडकर जयंती के ऐतिहासिक अवसर पर गैर राजनीतिक, देशव्यापी देश के कई महामहिमों द्वारा सराहनीय एवं 2011 से संघर्षरत ऑपरेशन विजय बुराइयों के खिलाफ जंग द्वारा आजमगढ़ में आजमगढ़ के जिलाध्यक्ष डॉ आर डी यादव की अध्यक्षता में एक विशेष समारोह के साथ-साथ रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया, जिसमें ऑपरेशन विजय बुराइयों के खिलाफ जंग की आजमगढ़ जिला कार्यकारिणी के सभी पदाधिकारी एवं सदस्य शामिल हुए। जहां ऑपरेशन विजय आजमगढ़ के जिला अध्यक्ष डॉ आर डी यादव सहित बड़ी संख्या में पदाधिकारियों ने रक्तदान किया। जिन्हें आजमगढ़ ऑपरेशन विजय जिला अध्यक्ष डॉक्टर आरडी यादव ने प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित करते हुए उनका हौसला बढ़ाया।

    अंबेडकर जयंती समारोह को संबोधित करते हुए, ऑपरेशन विजय आजमगढ़ जिला अध्यक्ष डॉ आरडी यादव ने कहा ऑपरेशन विजय बुराइयों के खिलाफ जंग के तेजतर्रार संघर्षशील व देश एवं समाज के लिए अपनी जिंदगी को दांव पर लगाने वाले "ऑपरेशन विजय प्रमुख" शिवमंगल सिंह (आई.पी.) जी के निर्देशन में समाज से सामाजिक बुराइयों को मिटाने के साथ-साथ कई प्रकार के समाज हितार्थ कार्य करता है, जिसमें रक्तदान को महादान एवं समाज हितार्थ मानते हुए हमने कई बार आजमगढ़ में रक्तदान शिविर का आयोजन कर रक्तदान करवाया है, जिससे तमाम लोगों को जीवनदान मिला है व आज अंबेडकर जयंती के ऐतिहासिक अवसर पर हमने व ऑपरेशन विजय के दर्जनों पदाधिकारियों ने रक्तदान किया व ऑपरेशन विजय के कई पदाधिकारियों ने समारोह को संबोधित किया व भारत रत्न डॉक्टर अंबेडकर साहब के संघर्षों को याद करते हुए उनके द्वारा बनवाए गए भारतीय संविधान की समाज हितार्थ विशेषताओं की भी जानकारी दी गई।

     उपरोक्त जानकारी देते हुए ऑपरेशन विजय बुराइयों के खिलाफ जंग के मीडिया प्रभारी प्रखर पाठक ने बताया कि आजमगढ़ में ऑपरेशन विजय पदाधिकारियों द्वारा आयोजित अंबेडकर जयंती समारोह एवं रक्तदान शिविर में रक्त दान करने वाले डॉ आर डी  यादव, प्रमोद कुमार यादव, विजय बहादुर यादव, विनय यादव, बिंदु प्रकाश यादव, जीशान अहमद,  विद्या रतन यादव, माधवेंश यादव,  रवि प्रकाश यादव डंपी यादव संजय चौहान, विक्रांत,  आशीष बरनवाल,सहित सैकड़ों ऑपरेशन विजय पदाधिकारी सदस्यों के साथ-साथ मीडिया बंधु वाह आम जनता उपस्थित रही।


No comments