वंदना बाजपेई ने अपने विधायक पति के साथ जाकर आनंदेश्वर बाबा परमट में मत्था टेक आशीर्वाद लिया
कानपुर, समाजवादी पार्टी द्वारा कानपुर नगर निगम मेयर पद के प्रत्याशी वंदना बाजपेई जो अमिताभ बाजपेई विधायक आर्य नगर की पत्नी है को अपना प्रत्याशी घोषित किया है आज वंदना बाजपेई ने अपने विधायक पति के साथ जाकर आनंदेश्वर बाबा परमट में मत्था टेक आशीर्वाद लिया और अपने चुनावी अभियान की शुरुआत की, अभियान को शुरुआत करते हुए उन्होंने कहा कि बाबा के आशीर्वाद से पति भी इसी क्षेत्र से विधायक हैं और जब भी वह चुनावी अभियान की शुरुआत करते हैं तो बाबा के दर पर मत्था टेक कर ही करते हैं उसी तरह हमने भी आज बाबा के दर पर मत्था टेक कर अपने चुनावी अभियान की शुरुआत की है और पूरी कोशिश रहेगी यदि कानपुर की महान जनता का साथ और आशीर्वाद मिला तो नगर की जो मूलभूत समस्याएं उन समस्याओं का प्राथमिकता के आधार पर निस्तारण कराया जाएगा उन्होंने कहा पिछले कई बार से नगर निगम पर भाजपा का कब्जा है जिसने कानपुर महानगर को कहने को तो स्मार्ट सिटी बनाया लेकिन पूरी तरह से बदतर एवम बदहाल सिटी बनाने का काम किया है इस दौरान के साथ समाजवादी शिक्षक सभा के राष्ट्रीय महासचिव कुलदीप यादव राष्ट्रीय सचिव सुनील बाजपेई ,दीपा यादव, नंद लाल जायसवाल,समेत तमाम गणमान्य कार्यकर्ता मौजूद रहे!
Post a Comment