इंडियन ह्यूमन राइट्स आर्गेनाइजेशन ने रोजेदारों को बांटा इफ़्तार किट
सेराज अहमद कुरैशी
गोरखपुर, उत्तर प्रदेश इंडियन ह्यूमन राइट्स आर्गेनाइजेशन के तत्वाधान में रोजेदारों को इफ्तार किट बांटा।
राष्ट्रीय अध्यक्ष मो. रजि के निवास दीवान बाजार गोरखपुर में रोज़ेदारों के वास्ते इफ़्तार किट
बांटा गया। राष्ट्रीय अध्यक्ष मो. रज़ी ने बताया कि इस मुकद्दस रमज़ान के महीने में रोज़ेदारों पर अल्लाह की रहमत ज़ोर मारती है।रोज़ेदार आख़िरत संवार रहे हैं।अल्लाह के बन्दे रोज़ा रखकर व रात में तरावीह पढ़ अल्लाह की राहमतों का शुक्र अदा कर रहें है।ऐसे में जहां एक नेकी का कई गुना सवाब है उसपर अल्लाह के वास्ते रोजे रखना अल्लाह को खुश करना है। इंडियन ह्यूमन राइट्स आर्गेनाइजेशन के राष्ट्रीय अध्यक्ष मो. रज़ी ने आये सभी पदाधिकारियों फिरदौस अहमद खान, मेहंदी हसन, शहाब हुसैन ,एडवोकेट सुशील शर्मा,मीडिया सेल से ,ओमप्रकाश यादव ,फैसल हुसैन ,तनवीर आलम आदि को इस प्यार और मुहब्बत देने के लिए सबका शुक्रिया अदा किया।
Post a Comment