निकाय चुनाव में आप कानपुर देहात में लड़ेगी मजबूती से चुनाव, संघर्षशील प्रत्याशियों का हो रहा चयन- विवेश यादव - ADAP News - अपना देश, अपना प्रदेश!

Header Ads

निकाय चुनाव में आप कानपुर देहात में लड़ेगी मजबूती से चुनाव, संघर्षशील प्रत्याशियों का हो रहा चयन- विवेश यादव


 उत्तर प्रदेश में निकाय चुनाव की आरक्षण सूची एवं तारीखों का ऐलान होते ही आम आदमी पार्टी कानपुर देहात के तेजतर्रार जिला अध्यक्ष एवं 206 नगर पंचायत रनिया विधानसभा से विधायक का चुनाव लड़ चुके विवेश यादव एडवोकेट हाई कोर्ट ने कानपुर देहात के संघर्षशील ईमानदार एवं जिताऊ प्रत्याशियों के चयन हेतु युद्ध स्तर पर बैठकों का सिलसिला शुरू किया है, जिसके तहत उन्होंने अब तक दर्जनों नगर पंचायत, नगर पालिका एवं वार्डों के प्रत्याशियों का चयन कर लिया है व लगातार कानपुर देहात के सभी नगर पंचायत, नगर पालिका एवं वार्डों में अपने मजबूत प्रत्याशियों को उतारकर ना सिर्फ चुनाव लड़ने बल्कि प्रत्याशियों को हर हालत में जिताने के इरादे से काम कर रहे हैं। इसी के तहत उन्होंने पुखरायां, अकबरपुर, रूरा, शिवली आदि कई इलाकों में अपनी जिला कमेटी एवं वरिष्ठ पदाधिकारियों के साथ बैठकें कर प्रत्याशियों का चयन किया है।

     उपरोक्त जानकारी देते हुए आम आदमी पार्टी के जिला महासचिव एवं मीडिया प्रभारी प्रखर पाठक ने बताया कि विवेश यादव जिला अध्यक्ष कानपुर देहात अपनी एक विशेष चयन प्रक्रिया के तहत क्षेत्रों में बैठक कर रहे हैं, जिनमें भारी संख्या में संघर्षशील, ईमानदार निकाय चुनाव चुनाव लड़ने के इच्छुक प्रत्याशी उनके साथ जुड़ रहे हैं जिसके तहत वह अति शीघ्र पूरी कानपुर देहात के नगर पंचायत, नगर पालिका एवं वार्डों के प्रत्याशी घोषित कर दिए जाएंगे। साथ ही उन्होंने कहा की विवेश यादव जी ने कानपुर देहात के समस्त संघर्षशील, ईमानदार व जनता के सुख एवं दुख में निस्वार्थ खड़े रहने वाले लोगों का आह्वान किया है, कि वह बिना किसी देरी व बिना किसी संकोच हमारे व्यक्तिगत मोबाइल नंबर- 8840412082 पर संपर्क करें। कानपुर देहात में आम आदमी पार्टी जिला कमेटी द्वारा चयन किए जाने वाले प्रत्याशियों को हर हालत में जिताने के लिए पूरे कानपुर देहात की जिला कमेटी, प्रदेश स्तर के वरिष्ठ पदाधिकारियों के अलावा राष्ट्रीय स्तर के नेता भी चुनाव प्रचार में अपना बढ़-चढ़कर योगदान देंगे।


No comments