भीख मांगने व कूड़ा उठाने वाली बच्चियों को बनाया गया ड्रग्स कैरियर...ज्योति बाबा
कानपुर समाज में अंधविश्वास की तरह ही नशे की लत अधिक होने का एक कारण जागरूकता का अभाव भी है समाज में अनेक ऐसी कहानियां या कथाएं प्रचलित हैं जिनका संबंध सीधे तौर पर नशे से होता है जागरूकता के अभाव के कारण समाज का एक बड़ा वर्ग नशे के बचाव में इन कहानियों या कथाओं का सहारा लेता है इसीलिए सामाजिक जागरूकता का होना अत्यंत जरूरी है यह सर्व सिद्ध है कि जैसा बच्चे का समूह होगा उसका प्रभाव बच्चों की सोच व खानपान आदि पर भी पड़ेगा इसीलिए संगति नशाखोरी का एक प्रमुख कारण है उपरोक्त बात नशा मुक्त समाज आंदोलन अभियान कौशल के तहत सोसाइटी योग ज्योति इंडिया के तत्वाधान में मिडास परिवार वह विश्व हिंदू सेवा संघ के सहयोग से कोरोना गाइडलाइंस के तहत आयोजित वेबीनार/सेमिनार शीर्षक नशा मुक्त भारत अभियान में युवाओं की भूमिका पर अंतरराष्ट्रीय नशा मुक्त अभियान के प्रमुख,नशा मुक्त समाज आंदोलन अभियान कौशल के नेशनल ब्रांड अंबेसेडर योग गुरु ज्योति बाबा ने कही,ज्योति बाबा ने कहा कि शहर में ड्रग्स कैरियर के रूप में महिलाओं का प्रयोग बहुतायत में किया जा रहा है । विश्व हिंदू सेवा संघ के शैलेंद्र पांडे शैलू भैया ने कहा कि आज से कुछ ही सालों की बात है
Post a Comment