शहर हमारा है नगर में विकास का परचम लहराना है, कार्यालय का उद्घाटन - ADAP News - अपना देश, अपना प्रदेश!

Header Ads

शहर हमारा है नगर में विकास का परचम लहराना है, कार्यालय का उद्घाटन

 


कानपुर, निकाय नगर निगम को लेकर रितिक सभी राजनीतिक पार्टियां पार्षद प्रत्याशी डोर टू डोर जाकर वोट देने की अपील कर रहे हैं इसी प्रकरण में समाजवादी पार्टी से कानपुर मेयर प्रत्याशी बाजपेई ने पार्षद प्रत्याशी जगन दीप सिंह गगन वार्ड 93 गोविंद नगर मैं कार्यालय का उद्घाटन किया! उद्घाटन के दौरान कानपुर मेयर प्रत्याशी ने पार्षद प्रत्याशी को जीत दिलाने की अपील की कहां अगर पार्षद विजय होगा मुझे भी मजबूती मिलेगी एक बार मौका दीजिए घर की बेटी को! उद्घाटन के दौरान सुखविंदर सिंह लाडी, राजेंद्र सिंह ,मोहन जीत सिंह गंभीर, संप्रति सिंह धर्मेंद्र सिंह फारुख शेख हीरा सिंह सहज प्रीत सिंह, बॉबी सिंह, सुमित इत्यादि लोग मौजूद रहे!

No comments