अंबेडकर विचार चेतना रैली का हुआ आयोजन--इं कोमल सिंह दोहरे बामसेफ प्रदेश अध्यक्ष - ADAP News - अपना देश, अपना प्रदेश!

Header Ads

अंबेडकर विचार चेतना रैली का हुआ आयोजन--इं कोमल सिंह दोहरे बामसेफ प्रदेश अध्यक्ष

 


कानपुर , सभी अंबेडकरवादी संगठनों ने एक साथ मिलजुल कर के कंपनी बाग चौराहा बाबा साहब की प्रतिमा पर एकत्रित होकर डॉक्टर बाबा साहब भीमराव अंबेडकर जनचेतना रैली का आयोजन किया जिसका नेतृत्व बामसेफ एवं धनीराम पैंथर दलित पैंथर भीम योद्धा भीम आर्मी , भारतीय बौद्ध  महासभा  सहित कानपुर के सभी अंबेडकरवादी संगठनों ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया तथा यह रैली कंपनी बाग चौराहे से होते हुए ग्वालटोली स्वरूप नगर आर्य नगर मोती झील चुन्नीगंज लाल इमली चौराहा से होते हुए नाना राव पेशवा पार्क स्थित डॉक्टर भीमराव अंबेडकर प्रतिमा स्थल के पास इस रैली का समापन किया गया एवं बाबा साहब भीमराव अंबेडकर का माल्यार्पणकर सहित तमाम लोगों ने पुष्प अर्पित किए जिसमे मुख्य रुप से इंजीनियर कोमल सिंह दोहरे बामसेफ प्रदेश अध्यक्ष बबली गौतम मूलनिवासी महिला संघ धनीराम पैंथर भारतीय दलित पैंथर के प्रदेश अध्यक्ष बीके अंबेडकर लाल बहादुर  अशोक  भीम आर्मी के तमाम लोग भारतीय बौद्ध महासभा के तमाम लोग सहित हजारों लोगों ने पुष्प अर्पित किए एवं 14 अप्रैल को नाना राव पार्क में हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी अंबेडकर मेला का आयोजन किया जाना है जिसमें जनचेतना के रूप में सभी लोगों ने आह्वान किया कि कानपुर एवं आसपास क्षेत्र के लोग 14 अप्रैल के दिन नाना राव पार्क कानपुर मे मेला का आयोजन करेंगे और बढ़-चढ़कर के इस मेले में हिस्सा लेंगे इस मौके पर इंजीनियर कोमल सिंह दोहरे बामसेफ प्रदेश अध्यक्ष ने बताया कि बाबा साहब के सपनों को अगर साकार करना है तो हमें संविधान को हर हाल में बचाना होगा मानवता को बचाना होगा समता स्वतंत्रता बंधुता एकता को बचाना होगा और बाबा साहब के विचारों का हमको भारत देश बनाना होगा तथागत गौतम बुद्ध के विचारों का भारत बनाना होगा सभी मूलनिवासी महापुरुषों के विचारों का भारत बनाना होगा इसलिए जन जन तक महापुरुषों के विचारों को पहुंचाना होगा तभी हमारा देश बौद्धमय  देश, अंबेडकरमय देश बन सकता है।


No comments