समाजवादियों का निकाय चुनाव में जीत का संकल्प - ADAP News - अपना देश, अपना प्रदेश!

Header Ads

समाजवादियों का निकाय चुनाव में जीत का संकल्प

 


कानपुर जूही टायर मंडी में समाजवादी पार्टी के कानपुर नगर अध्यक्ष हाजी फजल महमूद की अध्यक्षता में और पूर्व प्रत्याशी किदवई नगर विधानसभा अभिमन्यु गुप्ता के संयोजन और संचालन में निकाय चुनाव तैयारी परिचर्चा और स्वागत कार्यक्रम का आयोजन हुआ जिसमें किदवई नगर विधानसभा के सैकड़ों कार्यकर्ता शामिल हुए और सभी ने निकाय चुनाव में इतिहासिक प्रदर्शन का संकल्प लिया।नगर अध्यक्ष हाजी फजल महमूद और पूर्व प्रत्याशी अभिमन्यु गुप्ता का कार्यकर्ताओं ने मालाओं से स्वागत किया और शॉल व गणेश प्रतिमा भेंट कर सम्मानित किया।सपा अध्यक्ष हाजी फजल महमूद ने आए हुए सभी दावेदारों से बूथ की मजबूती और आम जन की समस्याओं के लिए लड़ने का निर्देश देते हुए वार्ड वार प्रभारी बनाकर चुनाव तैयारी की बात कही।फजल महमूद ने कहा की निष्ठावान कार्यकर्ताओं को महत्व मिलेगा और नगर संगठन की तरफ से हर वार्ड में एक प्रभारी नियुक्त किया जाएगा।कार्यक्रम संयोजक और पूर्व प्रत्याशी किदवई नगर विधानसभा अभिमन्यु गुप्ता ने संचालन करते हुए कहा की एक एक कार्यकर्ता समाजवादी पार्टी और अखिलेश यादव के नाम पर चुनाव के लिए तैयार है।एक जुट होकर प्रत्याशियों को लड़वाया जाएगा।

सभी ने हाथ उठाकर संकल्प लिया की एक निकाय चुनाव में समाजवादी पार्टी इतिहासिक प्रदर्शन करेगी।नगर अध्यक्ष हाजी फजल  महमूद,पूर्व प्रत्याशी अभिमन्यु गुप्ता,उमा देवी, मिंटू यादव,दीपक खोटे,रियाज अहमद राजू,काले खान, मो साबिर, मो नसीरुद्दीन,जावेद जमील,सुनील यादव,अंकुर गुप्ता,नरेंद्र कठेरिया,फैज महमूद,तौसीफ सिद्दीकी,रेशू यादव,चंदन कोरी,अश्वनी बाली,सियाराजी आदि थे।



No comments