जिला बदर माफिया लल्लू यादव गिरफ्तार - ADAP News - अपना देश, अपना प्रदेश!

Header Ads

जिला बदर माफिया लल्लू यादव गिरफ्तार


 लखनऊ। तालकटोरा थानान्तगर्त मेंहदीबेग खेड़ा निवासी माफिया लल्लू यादव को आज तालकटोरा पुलिस ने जिला बदर की कार्यवाही के आदेश का उल्लंघन करने पर उसको घर से गिरफ्तार कर लिया। लखनऊ कमिश्नरेट पुलिस के मीडिया सेल की ओर से जारी प्रेस नोट में कहा गया है कि शासन स्तर पर चिन्हित माफिया लल्लू यादव को उ.प्र. गुण्डा अधिनियम 1970 की धारा 10 के तहत 3 अप्रैल को 6 माह के लिए जिला बदर किया गया था, लेकिन वह घर पर ही छिपकर रह रहा था। पुलिस के अनुसार लल्लू यादव पर अपहरण, रंगदारी मांगने, हत्या, लूट, डकैती व जानलेवा हमले आदि के 66 मामले दर्ज हैं।


No comments