क्षेत्राधिकारी मेहदावल राजीव कुमार यादव के स्थानांतरण पर दी गई ससम्मान विदाई
रिपोर्ट - मुहम्मद परवेज अख्तर
संतकबीरनगर जनपद संतकबीरनगर में क्षेत्राधिकारी मेहदावल के पद पर नियुक्त राजीव कुमार यादव का स्थानांतरण सहायक पुलिस आयुक्त प्रयागराज होने पर रविवार को पुलिस अधीक्षक सत्यजीत गुप्ता की अध्यक्षता में रिजर्व पुलिस लाइन सभागार में विदाई समारोह का आयोजन किया गया । पुलिस अधीक्षक ने उनके कार्यकाल के दौरान किये गये सेवा कार्यों की सराहना की तथा स्मृत्ति चिन्ह व फूल माला पहनाकर ससम्मान विदाई देकर उज्जवल भविष्य की कामना की। साथ ही उपस्थित अन्य अधिकारी / कर्मियों द्वारा भी फूल माला पहनाकर सम्मानित किया। इस दौरान क्षेत्राधिकारी धनघटा दीपांशी राठौर, क्षेत्राधिकारी यातायात अम्बरीश सिंह भदौरिया, प्रतिसार निरीक्षक रजनीकांत ओझा, प्रभारी निरीक्षक थाना धर्मसिंहवा अनिल कुमार, थानाध्यक्ष बखिरा श्याममोहन, थानाध्यक्ष बेलहरकला अमित कुमार कुशवाहा सहित अन्य अधिकारी / कर्मचारीगण उपस्थित रहे।
Post a Comment