माननीय सांसद नगर व माननीय विधायक मेहदावल द्वारा जनपद में स्कूल चलो अभियान एवं विशेष संचारी रोग नियंत्रण अभियान/दस्तक अभियान का किया गया शुभारम्भ - ADAP News - अपना देश, अपना प्रदेश!

Header Ads

माननीय सांसद नगर व माननीय विधायक मेहदावल द्वारा जनपद में स्कूल चलो अभियान एवं विशेष संचारी रोग नियंत्रण अभियान/दस्तक अभियान का किया गया शुभारम्भ

 


संत कबीर नगर  शासन के निर्देश क्रम में कलेक्ट्रेट सभागार में स्कूल चलो अभियान एवं संचारी रोग नियंत्रण अभियान  अन्तर्गत ‘दस्तक अभियान’ कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया। कार्यक्रम में माननीय सांसद प्रवीण कुमार निषाद, माननीय विधायक मेहदावल अनिल कुमार त्रिपाठी, जिलाधिकारी संदीप कुमार, पुलिस अधीक्षक सत्यजीत गुप्ता, जिला अध्यक्ष भाजपा जगदम्बा लाल श्रीवास्तव,  प्रतिनिधि माननीय सांसद, जनपद स्तरीय अधिकारी एवं कस्तूरबा गांधी आवासीय बालिका विद्यालय की बालिकाओं द्वारा कलेक्ट्रेट सभागार में माननीय मुख्यमंत्री के उद्बोधन को लाइव देखा एवं सुना गया। तदुपरांत सर्व शिक्षा अभियान बेसिक शिक्षा कार्यक्रम अंतर्गत नए सत्र के प्रारंभ पर माननीय सांसद, माननीय विधायक एवं जिलाधिकारी तथा पुलिस अधीक्षक द्वारा सांकेतिक रूप से पुस्तक वितरण कार्यक्रम प्रारंभ किया गया।

इसी क्रम में मा0 सांसद प्रवीण कुमार निषाद व म0 विधायक अनिल कुमार त्रिपाठी द्वारा विशेष संचारी रोग नियंत्रण अभियान ( 01 अप्रैल से 30 अप्रैल 2023) एवं दस्तक अभियान (17 से 30 अप्रैल 2023)  के सुभारम्भ अवसर पर प्रचार वाहनों को हरी झण्डी दिखाकर रवाना किया गया इस अवसर पर माननीय सांसद ने सरकार की पुस्तक वितरण की तिथि को  मील का पत्थर बताया और कहा कि पिछले सरकारों में कभी भी 01 अप्रैल को पुस्तकें नहीं प्राप्त हो पा रही थी। माननीय मुख्यमंत्री जी के प्रयास से प्रदेश में पहली बार  जिला बेसिक विद्यालयों को पुस्तकें उपलब्ध करा दिए गये हैं।  जिलाधिकारी ने बालिकाओं को पुस्तक प्रदान करते हुए कहा कि बालिका शिक्षा एवं शिक्षा की मुख्य धारा से छूटे हुए बच्चों को शत प्रतिशत विद्यालयों में नामांकित कराकर शासन की मंशा को पूर्ण करने का प्रयास करें क्योंकि एक बालिका के पढ़े-लिखे होने से पूरा समुदाय पढ़ा लिखा हो जाता है । 

कार्यक्रम के अगले चरण में माननीय सांसद द्वारा स्कूल चलो अभियान रथ को हरी झंडी देकर रवाना किया गया। कार्यक्रम का संचालन जिला समन्यक समेकित शिक्षा रजनीश बैद्यनाथ द्वारा किया गया ।इस अवसर पर खंड शिक्षा अधिकारी खलीलाबाद, सेमरियावां, बेलहर कला, बघौली, नाथनगर एवं हैसर बाजार के साथ नवीन दुबे जिला समन्वयक प्रशिक्षण, धीरेंद्र प्रताप चंद जिला समन्वय मध्यान भोजन, बजरंगी लाल विश्वकर्मा जिला समन्वयक, शिव प्रसाद चौधरी इन्चार्ज स्पेशल एजुकेटर, धर्मेंद्र चौधरी स्पेशल एजुकेटर विश्वनाथ विश्वकर्मा, वार्डन प्रतिभा सिंह सहित अन्य विद्यालयों के बच्चे उपस्थित रहे । कार्यक्रम के अंत में जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी अतुल कुमार तिवारी द्वारा रैली के साथ चलकर बच्चों का उत्साहवर्धन किया गया एवं समस्त अतिथि गणों का आभार व्यक्त किया गया। माननीय मुख्यमंत्री जी के स्कूल चलो अभियान एवं दस्तक अभियान के सजीव प्रसारण को देखने के लिए समस्त ब्लॉक संसाधन केंद्रों पर एवं विद्यालय स्तर पर व्यवस्था की गई।  इस कार्यक्रम को देखने हेतु विद्यालय प्रबंध समिति के सदस्यों, अभिभावकों एवं बच्चों को भी आमंत्रित किया गया, जिससे कि अधिक से अधिक जनमानस तक माननीय मुख्यमंत्री जी के विचार एवं शासन की मंशा को पहुंचाया जा सके तथा शिक्षा एवं स्वास्थ्य के प्रति सबको सचेत किया जा सके।


No comments