कानपुर देहात में बिजली विभाग पुलिस प्रशासन की लापरवाही से हो रही घटनाएं चिंतनीय, शासन-प्रशासन मौन- विवेश यादव - ADAP News - अपना देश, अपना प्रदेश!

Header Ads

कानपुर देहात में बिजली विभाग पुलिस प्रशासन की लापरवाही से हो रही घटनाएं चिंतनीय, शासन-प्रशासन मौन- विवेश यादव

 


कानपुर देहात के ग्राम हटिका निवासी राजेश मिश्रा बिजली विभाग की घोर लापरवाही से हाईटेंशन लाइन के टूटे तार की चपेट में आकर गंभीर घायल हो गए जिन्हें जब प्राइवेट हॉस्पिटल में दाखिला नहीं मिला, तो उर्सला हॉस्पिटल ले जाया गया जहां के डॉक्टरों ने उन्हें वहां से भी टरकाने का प्रयास किया। जिस पर राजेश मिश्रा के परिजनों ने सहायता हेतु कई जगह प्रयास किया, परंतु कहीं से भी सहायता ना मिलने पर उन्होंने आम आदमी पार्टी कानपुर देहात के तेजतर्रार जिलाध्यक्ष एवं हाईकोर्ट के अधिवक्ता विवेश यादव से अपने घर के मुख्य संरक्षक के इलाज एवं दोषी बिजली कर्मचारियों पर कार्रवाई हेतु सहयोग मांगा। 

    जिस पर आम आदमी पार्टी कानपुर देहात के जिलाध्यक्ष विवेश यादव तत्काल अपने साथियों के साथ उर्सला हॉस्पिटल पहुंचे, व राजेश मिश्रा की हालत गंभीर देख तत्काल कानपुर नगर के मुख्य स्वास्थ्य अधिकारी सहित सभी स्वास्थ्य क्षेत्र के वरिष्ठ अधिकारियों बात की। जिसके बाद उन्हें तुरंत कानपुर के उर्सला हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया जहां उनके स्वास्थ्य में सुधार होता ना देख उर्सला के डॉक्टरों ने राजेश मिश्रा को केजीएमयू हॉस्पिटल लखनऊ रेफर कर उर्सला हॉस्पिटल की एंबुलेंस से भेजा गया उपरोक्त जानकारी देते हुए आम आदमी पार्टी कानपुर देहात के मीडिया प्रभारी प्रखर पाठक ने कहा विवेश यादव आम आदमी पार्टी कानपुर देहात जिलाध्यक्ष ने बिजली विभाग की हाईटेंशन लाइन से घायल व जिंदगी एवं मौत से जूझ कर रहे राजेश मिश्रा की बिजली विभाग के कर्मचारियों एवं अधिकारियों व पुलिस प्रशासन द्वारा कोई शुद्ध ना लेने को अति गंभीरता से लेते हुए, ऊर्जा मंत्री एवं स्वास्थ्य मंत्री उत्तर प्रदेश सरकार को कार्रवाई हेतु पत्र लिखने के साथ-साथ बिजली विभाग प्रशासन एवं शासन के लोगों द्वारा पीड़ित को राहत देने संबंधी संतोषजनक कोई कार्रवाई न करने पर अन्य पीड़ितों को न्याय दिलाने की तरह विरोध प्रदर्शन एवं अन्य सरकार व प्रशासन को जगाने वाली कार्रवाई करने की चेतावनी दी।


No comments