गांवों का दौरा कर लोगों से मिलकर सामाजिक, आर्थिक एवं राजनीतिक बदलाव पर चर्चा की
कानपुर,युवा मुस्लिम परिषद एवं नेशनल लोकतान्त्रिक पार्टी यूथ अध्यक्ष डॉ.सुहैल चौधरी ने हमीरपुर प्रखंड के विभिन्न गांवों का दौरा कर लोगों से मिलकर सामाजिक, आर्थिक एवं राजनीतिक बदलाव पर चर्चा की। उन्होंने कहा कि अभी तक सिर्फ सत्ता के लोग चुनाव लड़ते आए हैं। जबकि आम जनता की समस्या यथावत बनी हुई है। बिजली, पानी, स्वास्थ्य और शिक्षा की स्थिति बेहद दयनीय है।उन्होंने कहा कि पूरे जिला में अनियमित बिजली आपूर्ति के लिए हमने जिला मुख्यालय में अनशन कर जिला को अतिरिक्त 20 मेगावाट बिजली दिलाने का काम करेंगे । जल्द ही किसानों की समस्या के समाधान के लिए उत्तर प्रदेश में अनशन करूंगा। उन्होंने कहा कि क्षेत्र के विकास के लिए सत्ता से उनका संघर्ष जारी रहेगा। साथ ही देश से जातिवाद, परिवारवाद एवं भ्रष्टाचार समाप्त करने तक लड़ाई जारी रहेगी।
Post a Comment