जिलाधिकारी ने विभिन्न विभागों को आवंटित बजट के सापेक्ष उपयोग की अद्यतन स्थिति की समीक्षा बैठक संपन्न हुई - ADAP News - अपना देश, अपना प्रदेश!

Header Ads

जिलाधिकारी ने विभिन्न विभागों को आवंटित बजट के सापेक्ष उपयोग की अद्यतन स्थिति की समीक्षा बैठक संपन्न हुई


 कानपुर,जिलाधिकारी  विशाख जी की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में विभिन्न विभागों को आवंटित बजट के सापेक्ष उपयोग की अद्यतन स्थिति की समीक्षा बैठक संपन्न हुई। बैठक में जनपद के आहरण एवं वितरण अधिकारियों द्वारा प्रतिभाग किया गया!जिलाधिकारी द्वारा उपस्थित समस्त अधिकारी को निर्देशित किया गया कि वित्तीय वर्ष 2022-23 का अंतिम माह मार्च 2023 चल रहा है। अतः आप सभी आवंटित बजट के उपयोग हेतु वित्तीय नियमों का पालन करते हुए 25 मार्च 2023 तक सभी बिल कोषागार में प्रस्तुत करें। यदि बजट पूर्व में उपलब्ध होते हुए भी उसके आहरण की कार्रवाई में अनावश्यक विलंब उत्पन्न किया जाता है तो उन अधिकारियों का उत्तरदायित्व निर्धारित करते हुए कार्यवाही की जाएगी।विभाग द्वारा समीक्षा में लघु सिंचाई विभाग की आवंटित बजट के सापेक्ष उपयोग की स्थिति अत्यंत खराब पाई गई उपस्थित अभियंता को निर्देशित किया गया कि बजट को शासनादेश एवं चयनित लाभार्थियों की सूची मुख्य विकास अधिकारी को उपलब्ध कराई जाए ताकि सत्यापन कराया जा सके


No comments