होली और शबेबरात को देखते हुए पीस कमेटी की बैठक - ADAP News - अपना देश, अपना प्रदेश!

Header Ads

होली और शबेबरात को देखते हुए पीस कमेटी की बैठक

 


रिपोर्ट- मुहम्मद परवेज अख्तर 

संतकबीरनगर थाना दुधारा परिसर में अपर पुलिस अधीक्षक तथा उपजिलाधिकारी, क्षेत्राधिकारी खलीलाबाद की मौजूदगी में होली और शबेबरात पर्वों को शान्ति पूर्ण ढंग से संपन्न कराने के लिए बैठक हुई अपर पुलिस अधीक्षक संतोष कुमार सिंह ने कहा कि होली का त्यौहार आपसी भाईचारे का त्यौहार है इसको सभी लोग शांति के साथ मनाए तथा अफवाहों पर ध्यान न दें। उन्होंने कहा यदि किसी के द्वारा उपद्रव करने का प्रयास किया गया तो उनके खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाएगी। सभी से त्यौहार को सकुशल सम्पन्न कराये जाने हेतु अपील की गयी तथा सरकार के आदेशो-निर्देशो से अवगत कराया जाएगा इस दौरान एसडीएम सदर रमेश चन्द्र ने त्योहारों को शांतिपूर्ण ढंग से मनाने की अपील की। इस दौरान सीओ सदर अंशुमान मिश्रा, प्रभारी निरीक्षक अनिल कुमार दूबे ने भी संबोधित किया इस दौरान  छेदी यादव, प्रधान मुशरद अमित चौधरी,प्रधान रेक्शा देवई राम सागर चौधरी, गुड्डू विश्वकर्मा,विनय द्विवेदी, मुशीरुल हसन चौधरी, शमीम अहमद, इकबाल अहमद आदि मौजूद रहे।

 


No comments