डीएम व एसपी द्वारा संयुक्तरुप से आगामी पर्व होली व शबेबारात के दृष्टिगत जनपद के तहसील धनघटा परिसर में आयोजित की गई पीस कमेटी की मीटिंग - ADAP News - अपना देश, अपना प्रदेश!

Header Ads

डीएम व एसपी द्वारा संयुक्तरुप से आगामी पर्व होली व शबेबारात के दृष्टिगत जनपद के तहसील धनघटा परिसर में आयोजित की गई पीस कमेटी की मीटिंग


 संत कबीर नगर  जिलाधिकारी संदीप कुमार व पुलिस अधीक्षक सत्यजीत गुप्ता द्वारा संयुक्तरुप से आगामी पर्व होली व शबेबारात के दृष्टिगत जनपद के तहसील धनघटा परिसर में पीस कमेटी की मीटिंग आयोजित की गई,  जिसमें क्षेत्र के संभ्रांत व्यक्ति / ग्राम प्रधान व अन्य काफी संख्या में लोगों ने पीस कमेटी की मीटिंग में भाग लिया । 

शांति समिति की बैठक करते हुए जिलाधिकारी व पुलिस अधीक्षक ने स्थानीय लोगों से शांतिपूर्ण व भाईचारे के साथ पर्व मनाने तथा त्योहारों को सकुशल संपन्न कराए जाने की अपील किया। अधिकारीद्वय ने त्यौहारों के दौरान गड़बड़ी पैदा करने वालों के विरुद्ध कड़ी कार्यवाही हेतु सख्त निर्देश भी दिया।

इस अवसर पर उपजिलाधिकारी धनघटा डॉ रवींद्र कुमार, पुलिस क्षेत्राधिकारी धनघटा दीपांशी राठौर, प्रभारी निरीक्षक थाना धनघटा जयवर्धन सिंह, प्रभारी निरीक्षक थाना महुली संतोष कुमार मिश्र सहित अन्य अधिकारी / कर्मचारीगण मौजूद रहे ।


No comments