पुलिस अधीक्षक द्वारा बघौली विकास खण्ड के कन्या जूनियर हाईस्कूल से आये बच्चों को पुलिस कार्यप्रणाली से कराया गया अवगत - ADAP News - अपना देश, अपना प्रदेश!

Header Ads

पुलिस अधीक्षक द्वारा बघौली विकास खण्ड के कन्या जूनियर हाईस्कूल से आये बच्चों को पुलिस कार्यप्रणाली से कराया गया अवगत

  


 सन्तकबीरनगर  कार्यालय पुलिस अधीक्षक पर पुलिस अधीक्षक सत्यजीत गुप्ता द्वारा जनपदीय पुलिस की कार्यप्रणाली से स्कूली बच्चों को अवगत कराने हेतु एक्सपोजर विजिट के दौरान बघौली विकास खंड के कन्या जूनियर हाई स्कूल से आयीं छात्राओं को पुलिस की कार्यप्रणाली से अवगत कराया गया पुलिस अधीक्षक  द्वारा उपस्थित छात्राओं को महिला सुरक्षा तथा साइबर से सम्बन्धित होने वाले क्राइम पर विस्तृत कार्ययोजना तैयार करते हुए इन्टरनेट बैकिंग, ओलेक्स फ्राड, वालेट/ यूपीआई संबंधित धोखाधड़ी में सावधानियां, फेसबुक हैकिंग, बारकोड के माध्यम से होने वाले फ्राड, व्हाट्सएप हैकिंग से बचाव, फर्जी वेबसाइट से होने वाले फ्राड के संबंध में सावधानियां, फेसबुक, इंस्ट्राग्राम, व्हास्टएप आदि सोशल साइट्स से हनी ट्रैप के संबंध साइबर अपराध एवं सिम कार्ड के माध्यम से होने वाले फ्रॉड, ATM कार्ड बदलकर होने वाले फ्रॉड , डेबिट कार्ड/क्रेडिट कार्ड के माध्यम से होने वाले फ्रॉड, बायोमैट्रिक फ्रॉड, यूपीआई सम्बन्धी फ्रॉड, फोन काल के माध्यम से होने वाले फ्रॉड, पालिसी ,चिट फण्ड,लाटरी का लालच देकर होने वाले फ्रॉड , आनलाइन एप्प के माध्यम से सामान खरीदने व बेचने से सम्बन्धित फ्रॉड तथा सोशल मीडिया के माध्यम से होने वाले साइबर अपराधों के बारे में के सम्बन्ध में विस्तृत जानकारी देकर जागरुक किया गया व उनके सवालों के जवाब दिए गए ।

No comments