डीएम की अध्यक्षता में नगरीय निकाय सामान्य निर्वाचन-2023 की तैयारी बैठक हुई आयोजित
संत कबीर नगर जिला मजिस्ट्रेट/जिला निर्वाचन अधिकारी संदीप कुमार की अध्यक्षता में नगरीय निकाय सामान्य निर्वाचन-2023 को जनपद के नगर पालिका परिषद सहित सभी नगर निकायों में सकुशल एवं निष्पक्ष रूप से सम्पन्न कराने के दृष्टिगत निर्वाचन प्रक्रिया में सम्मिलित आर0ओ0/ए0आर0ओ0 सहित डयूटी में लगाये गये सम्बंंिधत विभागीय अधिकारियों के साथ तैयारी बैठक कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित हुई।जिला मजिस्ट्रेट ने बैठक में निर्वाचन डयूटी में लगाये गये सभी आर0ओ0/ए0आर0ओ0 एवं कर्मचारियों को निर्देशित करते हुए कहा कि राज्य निर्वाचन आयोग द्वारा निर्देशित निर्वाचन प्रक्रिया के अनुसार जनपद के एक नगर पालिका परिषद एवं 07 नगर पंचायतों में अध्यक्ष एवं सदस्य पद हेतु निर्वाचन सम्पन्न कराया जाना है। इसमें निर्वाचन डयूटी में लगाये जाने वाले सभी आर0ओ0/ए0आर0ओ0 एवं अधिकारियों/कर्मचारियों को निर्धारित निर्वाचन डयूटी के अनुसार पूरी संवेदनशीलता, सतर्कता एवं सक्रियता के साथ निष्पक्ष रूप से कार्यरत रहते हुए निर्वाचन सम्पन्न कराना है।बैठक में अपर जिला मजिस्ट्रेट/उप जिला निर्वाचन अधिकारी अभिनव रंजन श्रीवास्तव ने बताया कि नगरीय निकाय सामान्य निर्वाचन-2023 जनपद के तीनों तहसीलों के समस्त नगर पालिका/नगर पंचायतों में कुल 130 वार्ड है, जिसमें निर्वाचन प्रक्रिया सम्पन्न कराये जाने हेतु कुल 109 मतदान केन्द्र एवं 238 मतदान स्थल बनाये गये है। उप जिला निर्वाचन अधिकारी ने समस्त उप जिलाधिकारियों को अपने क्षेत्रान्तर्गत पड़ने वाले निकायों का नामांकन से लेकर मतगणना तक की समस्त प्रक्रिया को अपनी देखरेख में ससमय सुनिश्चित कराने के निर्देश दिये हैं। उन्होंने समस्त अधिशाषी अधिकारी नगरीय निकाय को सम्बन्धित उप जिलाधिकारी के मार्गदर्शन में आवश्यक कार्यवाही को सम्पन्न कराने के निर्देश दिये। उन्होंने निर्वाचन प्रक्रिया सम्पन्न काराने के दृष्टिगत व्यवस्थाओं जैसे कार्मिक, परिवहन, मतदान/मतगणना सामग्री, मतपेटी, मतपत्र, डाक मतपत्र, वीडियोग्राफी, मतगणना का पूर्वाभ्यास, प्रेक्षक व्यवस्था, शान्ति व्यवस्था, स्ट्रांग रूम, कण्ट्रोल रूम, चिकित्सा एवं स्वास्थ्य, आदर्श आचार संहिता का अनुपालन, मीडिया, सहित अन्य सम्बन्धित व्यवस्थाओं में लगाये गये प्रभारी अधिकारियों को उनके कार्यों की प्रवृत्ति एवं रूपरेखा से अवगत कराते हुये आवश्यक दिशा निर्देश दिया।इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी संत कुमार, मुख्य चिकित्साधिकारी डा0 अनिरूद्ध कुमार सिंह, उप जिलाधिकारी सदर रमेश चन्द्र, उप जिलाधिकारी मेंहदावल योगेश्वर सिंह, उप जिलाधिकारी धनघटा डा0 रवीन्द्र कुमार, मुख्य कोषाधिकारी जगनारायण झा, जिला विद्यालय निरीक्षक मनमोहन शर्मा, उपायुक्त एन0आर0एल0एम0 जीशान रिजवी, जिला अर्थ एवं संख्याधिकारी नागेन्द्र सिंह, जिला सूचना विज्ञान अधिकारी चन्द्रशेखर यादव, जिला पूर्ति अधिकारी राजीव शुक्ल, एआईजी स्टाम्प राकेश कुमार सिंह, मुख्य कार्यपालक अधिकारी मत्स्य विजय मिश्र, जिला पिछड़ा वर्ग कल्याण अधिकारी रवीश चन्द्र, ए0आर0टी0ओ0 अन्जनेय सिंह, अधिशाषी अधिकारी नगर पालिका खलीलाबाद विनय कुमार मिश्र, अधिशाषी अधिकारी मेंहदवल संदीप कुमार सरोज, अधिशाषी अधिकारी बेलहर कला अमित सिंह, सहित समस्त आर0ओ0/ए0आर0ओ0, प्रभारी अधिकारी एवं सम्बंधित अधिकारी आदि उपस्थित रहें।
Post a Comment