केआईपीएम गीडा गोरखपुर मे चार विद्यालयों के 120 बच्चों और 10 शिक्षकों की टीम ने तकनीकी शैक्षणिक संस्थान भ्रमण किया - ADAP News - अपना देश, अपना प्रदेश!

Header Ads

केआईपीएम गीडा गोरखपुर मे चार विद्यालयों के 120 बच्चों और 10 शिक्षकों की टीम ने तकनीकी शैक्षणिक संस्थान भ्रमण किया

 


संत कबीर नगर, उत्तर प्रदेश।केआईपीएम गीडा गोरखपुर में 4 विद्यालयों हीरालाल रामनिवास इंटर कॉलेज, आरकेआरटी इंटर कॉलेज, जीआईसी बनौली, उच्चतर माध्यमिक विद्यालय बघौली के 120 बच्चों और 10 शिक्षकों की टीम, टीम लीडर अभिषेक कुमार सिंह के साथ तकनीकी शैक्षणिक संस्थान  भ्रमण पर गई थी । भ्रमण के लिए 3 बसें  हीरालाल रामनिवास इंटर कॉलेज प्रांगण पर बुलाई गई थीं । केआईपीएम टेक्निकल कैंपस पहुंचने पर सभी छात्रों एवं शिक्षकों का शानदार स्वागत  केआईपीएम के डॉक्टर जय वीर प्रताप सिंह, वीपी सिंह एवं मैनेजिंग डायरेक्टर श्री विनोद सिंह द्वारा  किया गया । छात्रों को लंच करने के पश्चात  बॉटनिकल गार्डन, विभिन्न प्रकार के इंजीनियरिंग से संबंधित लैब, इनोवेशन लैब, सेमिनार रूम, कॉन्फ्रेंस रूम तथा कंप्यूटर फैसिलिटीज इत्यादि दिखाया गया और बच्चों को कैरियर गाइडेंस भी दिया गया कि वो  12 पास होने के बाद अपना कैरियर किस प्रकार से चुन सकते हैं  । केआईपीएम जाकर छात्रों एवं शिक्षकों को ऐसा लग रहा था जैसे हम अपने घर में आए हो और सभी लोग अपने घर के हो । भ्रमण के समापन अवसर पर सभी शिक्षकों को केआईपीएम के डायरेक्टर श्री विनोद सिंह द्वारा  शाल भेटकर स्वगत किया गया ।  इस प्रकार केआईपीएम परिवार की तरफ से मिले अभूतपूर्व स्नेह के लिए संत कबीर नगर जनपद के छात्र एवं शिक्षक गण ह्रदय की गहराइयों से आभार व्यक्त करते हैं । इस अवसर पर  हीरालाल रामनिवास इंटर कॉलेज से भौतिकी प्रवक्ता अभिषेक कुमार सिंह , जीव विज्ञान प्रवक्ता डॉक्टर राकेश कुमार सिंह एवं अंशु पांडे, हिंदी प्रवक्ता योगेंद्र सिंह,कंप्यूटर अध्यापक अश्विनी श्रीवास्तव,जीआईसी बनौली से सहायक अध्यापक कला  विनोद कुमार, गणित प्रवक्ता अन्यास सिंह, तथा आरकेआरटी इंटर कॉलेज से  अंकुर त्रिपाठी सहित 10 अध्यापक उपस्थित थे ।


No comments