पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर खेसरहा पुलिस ने 01 नफर अभियुक्त को गिरफ्तार कर भेजा माननीय न्यायालय - ADAP News - अपना देश, अपना प्रदेश!

Header Ads

पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर खेसरहा पुलिस ने 01 नफर अभियुक्त को गिरफ्तार कर भेजा माननीय न्यायालय

 



बेचन यादव


सिद्धार्थनगर पुलिस अधीक्षक के डॉ. अमित कुमार आनन्द के निर्देश पर चलाएं जा अभियान के सिद्धार्थ अपर पुलिस अधीक्षक सिद्धार्थनगर के कुशल निर्देशन, देवी गुलाम बाँसी के कुशल पर्यवेक्षण, भानु प्रताप सिंह थानाध्यक्ष थाना खेसरहा सिद्धार्थनगर के नेतृत्व में अपराध एवं अपराधियों के विरूद्ध चलाये जा रहे अभियान के तहत  मु0अ0सं0 67/2023 धारा 376,506 IPC व 3/4 पाक्सो एक्ट से सम्बन्धित अभियुक्त को  11.30 बजे इमिलिया भट्ठे के पुलिया से अभियुक्त को गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय सिद्धार्थनगर भेजा गया उसी दौरान भानु प्रताप सिंह थानाध्यक्ष अपने  तेज तर्रार तेवर से भी जानें जातें थाना अध्यक्ष जो सिध्दार्थ नगर कई थानों का कमान भी संभाल चुके हैं जिस थाने पर राहते वह अपने कमान स्वयं संभालते हैं अपने क्षेत्र में होने वाली घटना को तत्काल संज्ञान में लेते हुए कार्यवाही भी करते हैं बताया जाता है कि उनके क्षेत्र में क्रिमिनल क्राइम करने से पहले एक बार सोचते हैं तेजतर्रार थानाध्यक्ष जिस तरीके से अपने कर्तव्यों का वाहन करते हैं थाना अध्यक्ष द्वारा क्षेत्रों सराहनीय कार्य भी लगातार कराते रहते है  इसी क्रम में अपने पूरे टीम के साथ एक अभियुक्त को गिरफ्तार किया करने वाली पुलिस टीम का विवरण भानु प्रताप सिंह थानाध्यक्ष थाना खेसरहा जनपद सिद्धार्थनगर  उ0नि0 श्री अमित कुमार चौकी प्रभारी कुर्थिया थाना खेसरहा जनपद सिद्धार्थनगर का0 आशुतोष सिंह थाना खेसरहा जनपद सिद्धार्थनगर ।का0 सौरभ सिंह यादव थाना खेसरहा जनपद सिद्धार्थनगर का0 मनोज यादव थाना खेसरहा जनपद सिद्धार्थनगर  का0अनिकेत सिंह थाना खेसरहा जनपद  सिद्धार्थनगर

No comments