चोरी की 01 अदद ट्राली व चोरी में प्रयुक्त 01 अदद पिकप के साथ 03 शातिर अभियुक्त गिरफ्तार
सन्त कबीर नगर अपर पुलिस महानिदेशक गोरखपुर जोन, गोरखपुर अखिल कुमार पुलिस महानिरीक्षक बस्ती परिक्षेत्र, बस्ती आर0के0 भारद्वाज के निर्देशन, पुलिस अधीक्षक जनपद संतकबीरनगर सत्यजीत गुप्ता के मार्गदर्शन, क्षेत्राधिकारी खलीलाबाद अंशुमान मिश्र के पर्यवेक्षण में जनपद संतकबीरनगर मे अपराध एवं अपराधियो के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान के दौरान जनपद में चोरी / छिनैती जैसी घटनाओं के सफल अनावरण हेतु प्रभारी निरीक्षक को0 खलीलाबाद सर्वेश राय के नेतृत्व में गठित टीम द्वारा मुखबिर की सूचना पर बरईपार ईंट भट्ठे के पास से पिकअप वाहन नं0 UP58AT1912 से ट्रैक्टर ट्राली चोरी करने के उद्देश्य से रेकी करते समय 02 अभियुक्तगण नाम पता 1- सचिन यादव S/O संतोष यादव R/O तिलाठी थाना बखिरा जनपद संतकबीरनगर (ड्राइवर) 2- विनय S/O रामलुटावन R/O तिलाठी थाना बखिरा जनपद संतकबीरनगर को गिरफ्तार किया गया तथा उक्त दोनों गिरफ्तारशुदा अभियुक्तों की निशानदेही पर ग्राम डडवा से 01 अदद चोरी की ट्राली के साथ जमाल हसन S/O अनावरुल हसन R/O डड़वा पो0 भुजैनी थाना कोतवाली खलीलाबाद को गिरफ्तार किया गया ।
उक्त गिरफ्तारी / बरामदगी के आधार पर थाना कोतवाली खलीलाबाद पर पंजीकृत मु0अ0सं0 228/2023 धारा 379 IPC व बढोत्तरी धारा 411,413,414 IPC का सफल अनावरण हुआ है
1- सचिन यादव पुत्र संतोष यादव निवासी तिलाठी थाना बखिरा जनपद संतकबीरनगर (ड्राइवर) ।
2- विनय पुत्र रामलुटावन निवासी तिलाठी थाना बखिरा जनपद संतकबीरनगर ।
3- जमाल हसन पुत्र अनावरुल हसन निवासी डड़वा पो0 भुजैनी थाना कोतवाली खलीलाबाद जनपद सन्तकबीरनगर ( कबाड़ी) ।
*बरामदगी का विवरण* –
पिकअप वाहन नं0 UP58AT1912 ( चोरी में प्रयुक्त ) ।
01 अदद चोरी की ट्राली ।
पूछताछ के दौरान अभियुक्तगणों द्वारा बताया गया कि हम लोगों का एक हमारा एक गैंग है । हम लोग घूम घूमकर ट्रैक्टर व ट्राली तथा अन्य सामानों की चोरी करते है तथा चोरी का समान अपने गैंग के साथी जमाल हसन S/O अनवारुल हसन जो डड़वा चौराहे पर कबाड़ी का कार्य करता है के माध्यम से बेंच देते है । पूछताछ में अभियुक्तगण द्वारा बताया गया की रात को ग्राम जंगलकला से एक ट्राली चोरी किये थे जिसे अपने साथी जमाल हसन के दुकान के पीछे छिपा दिए थे । उक्त ट्राली को हमारा साथी जमाल किसी को अपनी ट्राली बताकर 60000/- रुपये में किसी को बेंच दिया है । पकड़े गये दोनो व्यक्ति पूछताछ में बताया कि साहब ट्राली को इसी पिकअप गाड़ी से खींचकर हम लोग अपने साथी की दुकान पर रखे थे ।
Post a Comment