मा0 विधायक मेहदावल व मा0 विधायक धनघटा द्वारा दिव्यांगों को ट्राई साइकिल, व्हीलचेयर, ब्लाइंड स्मार्ट केन एवं वैशाखी का किया गया वितरण - ADAP News - अपना देश, अपना प्रदेश!

Header Ads

मा0 विधायक मेहदावल व मा0 विधायक धनघटा द्वारा दिव्यांगों को ट्राई साइकिल, व्हीलचेयर, ब्लाइंड स्मार्ट केन एवं वैशाखी का किया गया वितरण

 


संत कबीर नगर दिनांक  मा0 विधायक मेहदावल अनिल कुमार त्रिपाठी व मा0 विधायक धनघटा गणेश चौहान के कर कमलों द्वारा आज विकास भवन प्रांगण मे दिव्यांगज़नों को 40 ट्राइसाइकल,  17 व्हीलचेयर, 4 ब्लाइंड स्मार्ट केन, 10 बैसाखी का वितरण किया गया।

मा0 विधायक मेहदावल अनिल कुमार त्रिपाठी द्वारा भारत सरकार एवं राज्य सरकार द्वारा दिव्यांग जनों हेतु किए गये सार्थक प्रयासों के बारे में बताया गया। मा0 विधायक ने दिव्यांगों को पेंशन, दुकान निर्माण एवं संचालन हेतु लोन के बारे में जानकारी प्रदान की गई।

मा0 विधायक धनघटा गणेश चौहान ने सभी दिव्यांगों को सहायक उपकरण यथा ट्रायसाइकल ,व्हील चेयर ,ब्लाइंड स्मार्ट केन एवं बैसाखी के बारे में बताया गया कि भारत सरकार एवं राज्य सरकार के द्वारा वृहद् स्तर पर दिव्यांगों को उपकरण प्रदान किया जा रहा है ताकि उनको शशक्त बनाया जा सके।

इस अवसर पर ज़िला दिव्यांगजन सशक्तीकरण अधिकारी प्रियंका यादव, ज़िला समाज कल्याण अधिकारी महेंद्र कुमार , दिव्यांग विभाग के सभी कार्मिक एवं ज़िला दिव्यांग पुनर्वास केंद्र के सभी कार्मिक उपस्थित रहे ।


No comments