सीजनल कर्मचारियों ने मण्डलायुक्त को सौपा ज्ञापन विनियमितिकरण की मांग - ADAP News - अपना देश, अपना प्रदेश!

Header Ads

सीजनल कर्मचारियों ने मण्डलायुक्त को सौपा ज्ञापन विनियमितिकरण की मांग


 कानपुर कानपुर मंडल के जनपद औरैया में सीजनल संग्रह अनुसेवक व संग्रह सीजनल अमीनो का विनियमितीकरण कर दिया गया है | लेकिन कानपुर नगर में सीजनल संग्रह अनुसेवको व अमीनो का विनियमितीकरण नहीं हो रहा है | जिसको लेकर बुधवार को राजस्व संग्रह सीजनल अमीन कर्मचारी सेवक वेलफेयर एसोसिएशन ने कानपुर मण्डलायुक्त कार्यालय में ज्ञापन देकर विनियमितीकरण करने की मांग की गयी| राजस्व संग्रह सीजनल अमीन कर्मचारी सेवक वेलफेयर एसोसिएशन के प्रदेश अध्यक्ष वीरेन्द्र कुमार ने बताया कि सीजनल अमीनों व अनुसेवकों की उम्र अब कम बची है उसके बाद भी विनियमितीकरण की कार्यवाही नहीं की जा रही जिसकी वजह से सीजनल कर्मचारी भूखमरी के शिकार है| जिला प्रशासन हथधर्मी पर उतारू है|

 वहीं राजस्व संग्रह सीजनल अमीन कर्मचारी वेलफेयर एसोसिएशन के जिला मंत्री सुरेंद्र मिश्रा का कहना था की सरकारी लचर रवैया तंत्र के कारण विनियमितीकरण नहीं किया जा रहा है| उनका कहना था कि अगर विनियमितीकरण की कार्रवाई नहीं हुई तो फिर बड़ा आंदोलन करने को बाध्य होंगे।

आज ज्ञापन देने वालो में प्रदेश अध्यक्ष वीरेंद्र कुमार, जिला मंत्री सुरेन्द्र मिश्रा, राजेन्द्र सिंह, शैलेन्द्र त्रिवेदी, श्याम बाबू, बुधराज, गोविन्द, योगेश कुमार, सहीम अहमद, राजू राय,जितेन्द्र बहादुर सिंह,  प्रकाश तिवारी, मूल चन्द, कमालूद्दीन, कुन्दन सिंह आदि शामिल थे|



No comments