भीषण जाम,उत्पीड़न और चोरियों से निजात दिलवाने की मांग - ADAP News - अपना देश, अपना प्रदेश!

Header Ads

भीषण जाम,उत्पीड़न और चोरियों से निजात दिलवाने की मांग

 


कानपुर उत्तर प्रदेश प्रांतीय व्यापार मंडल के पदाधिकारियों ने प्रदेश अध्यक्ष अभिमन्यु गुप्ता के नेतृत्व में ज्वाइंट कमिश्नर पुलिस  आनंद प्रकाश तिवारी से उनके निवास पर  मुलाकात कर ट्रैफिक जाम,चेकिंग के नाम पर उत्पीड़न,सूदखोरों के उत्पीड़न लगातार हो रही चोरी की घटनाओं से निजात दिलाने की मांग की और मांगपत्र सौंपा।सबने कहा की जाम,उत्पीड़न और चोरियों से व्यापारी बहुत त्रस्त है और तत्काल निजात चाहता है।रोज लग रहे भीषण जाम को कानपुर के हर वर्ग की बड़ी समस्या बताते हुए अभिमन्यु गुप्ता ने कहा की औद्योगिक राजधानी कानपुर को स्मार्ट सिटी तो घोषित कर दिया पर तय समय पर जाम लगना कभी नहीं रुकता व्यापारी,नौकरीपेशा,बच्चे,

मरीज सब परेशान होते हैं।बच्चे इम्तिहान के वक्त जाम में ही फंसे रहते हैं।वीआईपी रोड, टाट मिल,गुमटी, जेके टेंपल,नया गंज,मेस्टन रोड आदि कई चौराहों पर जाम की स्तिथि भयावह है। वीआईपी रोड पर महिला थाने के पास लगने वाला जाम लोगों को बहुत त्रस्त किए है।पहले मिराजुद्दीन जैसे ट्रैफिक सिपाही तैनात थे जो कभी वीआईपी रोड पर जाम नहीं लगने देते थे पर अब तो कभी कभी कोई खड़े मिलता है।प्रदेश अध्यक्ष अभिमन्यु गुप्ता ने कहा की 36 लाख करोड़ के निवेश आ रहे हैं और कानपुर में ही सैकड़ों हजार करोड़ का निवेश आ रहा है।ऐसे में शहर और बाजारों को जाम रहित करना जरूरी है। सुरक्षा का माहौल देने के लिए सीसीटीवी और गश्त नहीं बढ़ेगी तो निवेशकों और पहले से मौजूद व्यापारियों को कैसे संतुष्ट किया जाएगा।निवेश और व्यापार का आधार तो सुरक्षित माहौल है।सरकार को बजट आवंटित करके सीसीटीवी लगवाने चाहिए।जेसीपी आनंद प्रकाश तिवारी ने सभी मुद्दों पर कार्यवाही का आश्वासन दिया।ट्रैफिक जाम की समस्या के लिए तत्काल कोऑर्डिनेटेड मीटिंग आयोजित कर निर्णय लेने और ज्यादा जाम वाली जगह पर अच्छे सिपाहियों को तैनात करने की बात कही।बाजारों में शाम और रात गश्त बढ़ाने और चेकिंग के नाम पर उत्पीड़न को रोकने के लिए प्रभावी कदम उठाने का भी आश्वासन दिया।सूदखोरों पर भी कार्यवाही का आश्वासन दिया।सीसीटीवी के लिए सरकार तक प्रस्ताव भेजने का भी आश्वासन दिया।व्यापारियों ने लिखित में ज्ञापन भी दिया।प्रदेश अध्यक्ष अभिमन्यु गुप्ता,प्रदेश कार्यवाहक अध्यक्ष विनय कुमार,प्रदेश अध्यक्ष युवा शुभ गुप्ता,प्रदेश उपाध्यक्ष विवेक श्रीवास्तव दीपू,प्रदेश उपाध्यक्ष ऋषि कांत अग्रवाल,प्रदेश महासचिव जय गुप्ता,कानपुर दक्षिण व्यापार मंडल के अध्यक्ष प्रदीप तिवारी,दक्षिण व्यापार मंडल के मो साकिफ कुरैशी,उपाध्यक्ष नरेंद्र कुमार आदि थे।


No comments