पश्चिम बंगाल के दक्षिणेश्वर काली मंदिर में पत्रकारों के साथ हुई बदसलूकी एवं पत्रकार सुरक्षा कानून की मांग को लेकर इंडियन जर्नलिस्ट एसोसिएशन ने उपायुक्त को ज्ञापन सौंपा
रांची, झारखंड विगत दिनों कोलकाता के दक्षिणेश्वर काली मंदिर में इंडियन जर्नलिस्ट एसोसिएशन झारखंड की प्रदेश महामंत्री देवानंद सिन्हा एवं प्रदेश उपाध्यक्ष महिला विंग मधु सिन्हा के साथ दक्षिणेश्वर काली मंदिर के पुलिस प्रशासन द्वारा बदसलूकी किए जाने की घटना को लेकर पत्रकारों ने पत्रकार सुरक्षा कानून हेतु उपायुक्त कार्यालय (रांची) में उपायुक्त को एक ज्ञापन सौंपा।
उपायुक्त राहुल सिन्हा ने कहा कि हम आवश्यक कार्रवाई करेंगे, पत्रकारों के साथ आए दिन दुर्व्यवहार किए जाने के सवाल पर उन्होंने कहा कि आप हमें सुचित करें हम यथासंभव कार्रवाई करेंगे।
इस मौके पर देवानंद सिन्हा, मधु सिन्हा, मोनिका, डॉ विवेक पाठक, विजय दत्त पिंटू, विजय कुमार, सौरभ राय,मोहन कुमार, दीपक वर्मा, अवधेश यादव, कृष्णा कुमार,अमन खान, राजेश प्रसाद, कौशल कुमार,सोनू कुमार,रफी समी, संजय, एवं अन्य पत्रकार सदस्य मौजूद थे।
Post a Comment