पसमांदा बाहुल्य क्षेत्रों में ऐसे ही मेडिकल कैंप का आयोजन होना चाहिये :अनीस मंसूरी
लखनऊ। पसमांदा मुस्लिम समाज के राष्ट्रीय अध्यक्ष पूर्व मंत्री अनीस मंसूरी के अथक प्रयासों से संजय गाँधी पी. जी. आई. के टेली मेडिसिन टीम के सहयोग से ग्राम कुम्हारपुर ब्लॉक देवा जनपद बाराबंकी में पी. जी. आई. के विशेषज्ञ डॉक्टरों की टीम द्वारा निशुल्क मेडिकल कैम्प का आयोजन किया गया जिसमें सैकड़ों असहाय व गरीब मरीज़ों का निशुल्क उपचार परामर्श दिया गया और मुफ्त औषधि का वितरण किया गया।
व्यवस्थापक कैम्प इलियास मंसूरी ने बताया कि बाराबंकी जनपद में यह क्षेत्र अति पिछड़ा क्षेत्र है इस क्षेत्र में निर्धन, असहाय, लोगों की आबादी अधिक है। स्वस्थ, चिकित्सा क्षेत्र में अतिपिछड़ा होने की वजह से लोग अपना उचित उपचार नहीं करा पाते हैं।
पसमांदा मुस्लिम समाज के राष्ट्रीय अध्यक्ष अनीस मंसूरी की चाहत रही है कि गरीब, असहाय, पसमांदा बाहुल्य क्षत्रों में ऐसे आयोजन होते रहना चाहिए।
ग्राम वासियों ने मेडिकल कैम्प में भाग लेकर खुशी का इज़हार किया और मेडिकल कैम्प टीम और आयोजन समिति को धन्यवाद दिया।
Post a Comment