सफलता के लिए जीवन में अपना एक लक्ष्य बनाएं- मुनीर आलम खां
इंटरमीडिएट के विद्यार्थियों का विदाई समारोह संपन्न
रिपोर्ट - मुहम्मद परवेज अख्तर
संतकबीरनगर सफलता प्राप्त करने के लिए एक निश्चित लक्ष्य का होना जरूरी है। लक्ष्य प्राप्त करने के लिए समय का सदुपयोग, आधुनिक जानकारियों से अपडेट होना आवश्यक है।
उक्त बातें बृहस्पतिवार को क्षेत्र के ए.एच.एग्री. इंटर कालेज उजियार दुधारा में आयोजित इंटरमीडिएट विद्यार्थियों के विदाई समारोह को संबोधित करते हुए कहीं।
उन्होंने कहा कि विदाई का क्षण बहुत ही दुखदाई होता है लेकिन दुख के बीच में भी हमें साहस के साथ सफलता प्राप्त करने के लिए लग जाएं।
मुहम्मद इश्तियाक अंसारी ने कहा कि अभी जीवन में और भी ऊंचाइयां छू लेना है। इसलिए हिम्मत मत हारो बल्कि सफलता पाने तक संघर्ष करो।
इस दौरान कमरे आलम सिद्दीकी, मुहम्मद शाहिद, अब्दुस्सलाम, ओबैदुल्लाह, जुबेर अहमद, मुहम्मद परवेज अख्तर, नसीम अहमद, सबीह अहमद, असादुल्लाह, रफी अहमद अंसारी, जुनैद अहमद आदि मौजूद रहे।
Post a Comment