जेल में ससुर और शौहर की खिदमत के लिए एक्टिव थी निखत, बांदा-चित्रकूट में मुख्तार-अब्बास के कई मददगार रडार पर - ADAP News - अपना देश, अपना प्रदेश!

Header Ads

जेल में ससुर और शौहर की खिदमत के लिए एक्टिव थी निखत, बांदा-चित्रकूट में मुख्तार-अब्बास के कई मददगार रडार पर


 निखत बानो अपने ससुर माफिया मुख्तार अंसारी और पति विधायक अब्बास अंसारी की खिदमत का एक साथ मैनेजमेंट कर रही थी। उससे पूछताछ में चित्रकूट और बांदा के कई लोगों के नाम सामने आए हैं। इनकी तलाश के साथ ही सर्विलांस सेल और अन्य एजेंसिंया बारीकी से छानबीन में जुट गई हैं। इन सभी की कॉल डिटेल खंगाली जा रही है। माफिया मुख्तार अंसारी बांदा जेल में बंद है। बेटा विधायक अब्बास अंसारी अभी तक चित्रकूट जेल में था। जेल में निखत की गिरफ्तारी के बाद अब्बास को कासगंज जेल भेजा गया। पुलिस निखत बानो और उसके चालक को रिमांड पर लेकर तीन दिन से पूछताछ कर रही थी। निखत ने कई ऐसे राज उगले जिससे पुलिस की नींद उड़ गई है। पता चला कि वह अब्बास ही नहीं बांदा जेल में बंद मुख्तार की खिदमत के लिए भी मैनेजमेंट कर रही थी। सपा के निवर्तमान जिला महासचिव समेत कई ऐसे मददगारों के नाम निखत ने बताए जो अलग-अलग बांदा जेल के अधिकारियों से संपर्क करने की कोशिश कर रहे थे। इन्हीं मददगारों ने निखत को सभी सुविधाएं उपलब्ध कराए थे।

No comments