विश्कर्मा समाज के साथ हो रहे अत्याचार को बर्दाश्त नहीं करेंगे: पूर्व मंत्री राम आसरे विश्वकर्मा - ADAP News - अपना देश, अपना प्रदेश!

Header Ads

विश्कर्मा समाज के साथ हो रहे अत्याचार को बर्दाश्त नहीं करेंगे: पूर्व मंत्री राम आसरे विश्वकर्मा

 विश्वकर्मा समाज की बैठक में पहुंचे पूर्व मंत्री राम आसरे विश्कर्मा



कानपुर, अखिल भारतीय विश्वकर्मा शिल्पकार महासभा की बैठक आर्य नगर में जितेंद्र विश्वकर्मा पूर्व नगर अध्यक्ष एवं प्रदेश कार्यकारी सदस्य आवास पर की गई! मुख्य अतिथि राम आसरे विश्वकर्मा का भव्य स्वागत फूल मालाओं के साथ किया गया! पूर्व मंत्री ने जितेन विश्वकर्मा के पिता की चित्र पर माल्यार्पण कर शोक संवेदना जाहिर की! कहां की समाज में एक बड़ा तबका विश्वकर्माओं का है लेकिन अपनी ताकत को समझने की जरूरत है समाजवादी सरकार में मंत्री के पद पर रहकर कानपुर देहात में विश्वकर्मा महाविद्यालय , बेरोजगारों को रोजगार, पीड़ित को न्याय, बीमारों को उपचार अनेक कार्य किए लेकिन आज वही समाज सब कुछ भूल बैठा है!  समाज को जोड़ कर चलना चाहिए एक लाठी को कोई भी तोड़ सकता है लेकिन जब अनेक लाठी साथ में एकत्रित हो जाती हैं तो कोई उनको छू भी नहीं सकता जो लोग सत्ता की मोह माया में अपने समाज को छोड़ रहे हैं वह आगे पछताएंगे! बैठक के दौरान प्रदेश उपाध्यक्ष सूरज बली विश्वकर्मा, नगर अध्यक्ष डीके विश्वकर्मा, महामंत्री दिनेश वर्मा, वरिष्ठ उपाध्यक्ष जगत नारायण, सानू शर्मा विश्वकर्मा, ग्रामीण अध्यक्ष सुनील विश्वकर्मा ममता विश्वकर्मा अध्यक्ष ग्रामीण कविता शर्मा एवं जितेंद्र वीर शर्मा ने कार्यक्रम की अध्यक्षता की!

No comments