हजरत बाबा करीमुल्लाह शहीद रहमतुल्लाह अलैह की अस्ताने तुर्कमानपुर में 51 वां उर्स 23 फरवरी को मनाया जाएगा
ब्यूरो चीफ़ नवेद आलम
गोरखपुर, उत्तर प्रदेश हर साल की तरह इस साल भी हजरत बाबा करीमुल्लाह शहीद रहमतुल्लाह अलैह का 51 वां उर्स मुबारक 23 फरवरी 2023 को मोहल्ला- तुर्कमानपुर निकट नई मस्जिद, कैंपस के. डब्ल्यू. नाईस वाटर में बहुत ही शान व् शौकत के साथ मनाया जाएगा। 23 फरवरी 2023 को रात 8:30 बजे से मिलाद का प्रोग्राम है जो लगभग 11:00 बजे तक चलेगा, 24 फरवरी 2023 को प्रातः ठीक 9:00 बजे कुल शरीफ का एहतमाम किया गया है, कुल शरीफ के बाद ठीक 10:00 बजे इमदाद शाह रहमतुल्लाह अलैह की दरगाह मुबारक से चादर निकाली जाएगी जो अध्या कबाड़ी, सुल्तान खां मस्जिद चौराहा, पांडेय हाता, घंटाघर, हल्सी गंज, नकी रोड, पहाड़पुर आदि मार्गों से होता हुआ हजरत बाबा करीमुल्लाह शाह रहमतुल्लाह अलैह के दरगाह मुबारक पर पेश किया जाएगा आयोजक डॉ सदरूद्दीन वारसी, हाजी जलालुद्दीन कादरी व् संयोजक तुर्कमानपुर से पार्षद पद के उम्मीदवार मोहम्मद आकिब अंसारी ने प्रेस विज्ञप्ति में यह जानकारी दी है। अतः आप सभी मीडिया बंधुओं से विनम्र निवेदन है कि उक्त समय पर आकर कार्यक्रम को कवरेज करने की कृपा करें।
Post a Comment