कड़ाके की सर्दी में समाजवादियों द्वारा चाय व मिष्ठान वितरण - ADAP News - अपना देश, अपना प्रदेश!

Header Ads

कड़ाके की सर्दी में समाजवादियों द्वारा चाय व मिष्ठान वितरण

 


कानपुर किदवई नगर विधानसभा के जूही परमपुरवा वार्ड में समाजवादी पार्टी और उत्तर प्रदेश प्रांतीय व्यापार मंडल के तत्वाधान में नववर्ष में कड़ाके की सर्दी को देखते हुए आम जन में चाय व मिष्ठान का वितरण किया गया।पूर्व विधानसभा प्रत्याशी  व उत्तर प्रदेश प्रांतीय व्यापार मंडल के प्रदेश अध्यक्ष अभिमन्यु गुप्ता के नेतृत्व में और जिला उपाध्यक्ष काले खान के संयोजन में अयोजित वितरण कार्यक्रम में सैकड़ों की तादाद में हर वर्ग हर उम्र के लोगों ने चाय व मिष्ठान ग्रहण किया।अभिमन्यु गुप्ता ने कहा की सपा प्रमुख अखिलेश यादव से प्रेरणा लेते हुए सर्दी को ध्यान रखते हुए समाजवादियों का किदवई नगर विधानसभा में सेवा कार्य जारी है।अभिमन्यु ने बताया की सर्दी को ध्यान में रखते हुए इस तरह के शिविर व कार्यक्रम लगातार जारी रहेंगे। परमपुरवा वार्ड से सपा के वरिष्ठ नेता व प्रांतीय व्यापार मंडल के जिला उपाध्यक्ष काले खान ने कहा की पूरे परमपुरवा वार्ड में लगातार मदद के कार्यक्रम जारी रहेंगे।

सैकड़ों की तादाद में आम जन ने शिविर में चाय व मिष्ठान वितरण का लाभ लिया।



No comments